भागलपुर : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा और भाजपा नेता केदार सिंह की हत्या के विरोध में शनिवार को खलीफाबाग चौक पर भाजपा नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया. भााजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में भाजपा नेताओं की सरेआम हत्या हो रही है. बिहार में जंगल राज आ गया है. जनता भय के माहौल में जी रही है.
पुतला दहन में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, वरीय नेता हरिवंश मणि सिंह, सज्जन अवस्थी, निरंजन प्रसाद साह, अर्जित शाश्वत, पुष्पा प्रसाद, बिम्मी वर्मा, लक्ष्मी सिंह, राम नाथ पासवान, अभय कुमार घोष सोनू, विजय मनसरिया, जवाहर जी, बिनील सिंह,नरेश यादव सहित कई भाजपाई मौजूद थे. वरीय भाजपा नेता विपिन शर्मा ने कहा कि बिहार में दिन दहाड़े भाजपा नेता की हत्या हो रही और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है.