भागलपुर : सरस्वती पूजा को लेकर 14 व 15 फरवरी के मूर्ति विसर्जन जुलूस का रूट तय कर दिया गया है. सदर एसडीओ व डीएसपी के संयुक्त आदेश पर पहली बार सदर भागलपुर में विसर्जन रूट तय हुआ हैं. यह विसर्जन रूट काली पूजा, दुर्गा पूजा व विषहरी पूजा की तर्ज पर बना है. सुरक्षा की दृष्टि से एसएम कॉलेज रोड में मूर्ति विसर्जन जुलूस को बंद कर दिया गया है. यहां अक्सर हंगामा की संभावना को देखते हुए आदमपुर चौक से रूट परिवर्तित होगा. स्टेशन चौक या तिलकामांझी विवि की ओर से आ रही प्रतिमा आदमपुर चौक से तिलकामांझी चौक जायेंगी. इसके बाद वह मुसहरी घाट चले जायेंगे.
एसएम कॉलेज घाट में पानी नहीं है. इस कारण घाट पर कोई प्रतिमा विसर्जित नहीं होंगी. नये रूट में एक भी प्रतिमा कोयला घाट रोड या एसएम कॉलेज रोड नहीं जायेंगी. स्टेशन चौक या तिलकामांझी विवि से आने वाली प्रतिमा आदमपुर चौक से होते हुए तिलकामांझी चौक आयेंगी. वहां से डीएम आवास, बरारी थाना होते हुए मुसहरी घाट जायेंगे. विसर्जन जुलूस पर रास्ते में नजर रखने के लिए आदमपुर चौक से तिलकामांझी चौक तक चार स्थानों पर बैरियर लगा रहेगा. सभी बैरियर पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे.