कचहरी चौक के पास सबौर के चंदेरी की रहने वाली किरण राजहंस को रोक अपराधियों ने पिटाई की
Advertisement
पूर्व महिला मुखिया से मांगी रंगदारी
कचहरी चौक के पास सबौर के चंदेरी की रहने वाली किरण राजहंस को रोक अपराधियों ने पिटाई की किरण के पति बिहार पुलिस के हवलदार संजय को भी अपराधियों ने पीटा भागलपुर : सबौर के चंदेरी की पूर्व मुखिया बिहार पुलिस में हवलदार की पत्नी किरण राजहंस से गुरुवार को कचहरी चौक के पास दिनदहाड़े […]
किरण के पति बिहार पुलिस के हवलदार संजय को भी अपराधियों ने पीटा
भागलपुर : सबौर के चंदेरी की पूर्व मुखिया बिहार पुलिस में हवलदार की पत्नी किरण राजहंस से गुरुवार को कचहरी चौक के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने रंगदारी मांगी और पीटा. किरण ने बताया कि वह अपने पति संजय के साथ बाइक से कोतवाली से सबौर की तरफ जा रही थी. तभी कचहरी चौक के पास क्रांति यादव, निशिकांत झा और राहुल बाइक से आये और किरण के पति संजय को बाइक रोकने के लिए कहा. संजय के बाइक रोकते ही अपराधियों ने किरण से50 हजार रुपये रंगदारी मांगी.
अपराधियों की इस हरकत का विरोध करने पर अपराधियों ने किरण और उसके पति को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट होने पर किरण ने निशिकांत का स्वेटर पकड़ लिया. स्वेटर किरण के ही हाथ में छोड़ तीनों अपराधी वहां से भाग निकले. किरण के पति संजय राजहंस डेहरी ऑन सोन में बिहार पुलिस के हवलदार के पद पर कार्यरत है.
50 हजार खर्च हुआ है उतना देना होगा. किरण और संजय ने कहा कि अपराधी उनसे कह रहे थे कि कोतवाली में दो फरवरी को हुए केस में उसका 50 हजार खर्च हो गया है जो उसे देना होगा. अपराधियों ने संजय और किरण को केस वापस लेने या भुगतने की धमकी भी दी. किरण ने बताया कि क्रांति यादव सबौर के चंधेरी गांव का ही रहने वाला है जबकि निशिकांत जिला स्कूल परिसर के पास रहता है और राहुल बूढ़ानाथ में रहता है.
किरण ने कहा कि दो फरवरी को स्टेशन के पास क्रांति यादव, निशिकांत झा और एक अज्ञात लड़का आया. क्रांति ने किरण के पेट में पिस्तौल सटा दिया. किरण ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी जिसमें कहा कि क्रांति उससे कह रहा था कि एक बेटे के बाद वे किरण के दूसरे बेटे को भी मार देगा. बेटा और पति को रेप केस में फंसाने की उसने धमकी भी दी. महिला पर पिस्तौल ताना हुआ देख कर कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गये जिसे देख कर अपराधी अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग निकले. उसकी बाइक (बीआर 10 यू 9628) कोतवाली थाना में ही लगे होने की बात किरण ने कही. किरण के एक बेटे की मौत अक्तूबर 2014 में हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement