17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, बाक्सिंग रिंग बंद, कहां करें अभ्यास

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 71 मामले भागलपुर : जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने गुरुवार को जनता दरबार में डीएम आदेश तितरमारे को जिला स्कूल के एक कमरे में बंद बॉक्सिंग रिंग के बारे में बताया. एसोसिएशन के महासचिव मो फरमूद अंसारी ने कहा कि सरकार ने जिला स्कूल में बॉक्सिंग रिंग खोलने की घोषणा […]

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 71 मामले

भागलपुर : जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने गुरुवार को जनता दरबार में डीएम आदेश तितरमारे को जिला स्कूल के एक कमरे में बंद बॉक्सिंग रिंग के बारे में बताया. एसोसिएशन के महासचिव मो फरमूद अंसारी ने कहा कि सरकार ने जिला स्कूल में बॉक्सिंग रिंग खोलने की घोषणा की थी, मगर जिला स्कूल ने जगह नहीं दिया. बॉक्सिंग रिंग एक ही कमरे में जर्जर हाल में है. रिंग के चालू नहीं होने से करीब 300 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी को अभ्यास करने में दिक्कत आ रही है.
डीएम ने मामले में जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. मामले में दूरभाष पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने कहा कि जिला स्कूल प्रशासन का रवैया असहयोगात्मक रहा. इस कारण बॉक्सिंग रिंग का प्रयोग नहीं हो सका है. वह इस बॉक्सिंग रिंग को नाथनगर के राजकीय बालिका उच्चविद्यालय में शिफ्ट कर दिये हैं. डीएम के जनता दरबार में कुल 71 शिकायतें आयीं.
कई वर्षों से थ्री फेज कनेक्शन के लिए काट रहे चक्कर : साहेबगंज के डॉ मो इजहारुल इनाम ने कहा कि वह कई वर्षों से सिंगल फेज कनेक्शन को थ्री फेज कनेक्शन कराने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के चक्कर काट रहे हैं. उनका कनेक्शन सुधर नहीं पाया है. डीएम ने मामले में विभाग को सुधार करने का निर्देश दिया. कचरे से सड़क पर बने गड्ढे की भराई :
नीलकंठ नगर विकास समिति के सुरेंद्र प्रसाद लाल, अमित, प्रमोद ने बताया कि हवाई अड्डा के नजदीक सड़क पर गहरे गड्ढे को कचरे से भरा जा रहा है. जिससे वाहन चालक और राहगीर दुखी हो रहे हैं. तारकोल के बजाय कचरे से भरने के पीछे विभाग की मंशा समझ से बाहर है. इस बारे में डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें