भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर डॉ विलक्षण रविदास को पद से हटाये जाने और सिंडिकेट बैठक से बाहर निकालने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे और प्रतिकुलपति प्रो एके राय के आवास पर तोड़फोड़ की.
आंदोलित कार्यकर्ताओं ने कुलपति व प्रतिकुलपति आवास के मुख्य गेट पर डंडे बरसाये. नेम प्लेट व बिजली बल्व को तोड़ा. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जान बचा कर भागे विवि कर्मी : सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने अपने आवास पर जा रहे कुलपति व प्रतिकुलपति को आंदोलन कर रहे छात्रों ने आवास से पहले ही रोक लिया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों को करीब आधा घंटे तक आवास के बाहर घेरे रखा. कुलपति व अभाविप कार्याकर्ताओं के बीच दोबारा वार्ता हुई.
वीसी आवास में…
इसमें कुलपति ने आंदोलन कर रहे अभाविप कार्याकर्ताओं से 15 मिनट समय मांगा. भरोसा दिया कि सिंडिकेट की बैठक में प्रॉक्टर मामले में सदस्यों से बात कर निर्णय सुनाया जायेगा. लगभग आधा घंटा इंतजार करने के बाद अभाविप कार्याकर्ताओं उग्र होने लगे. इसी दौरान सिंडिकेट के एक सदस्य द्वारा आंदोलन कर रहे छात्रों को सूचना दी गयी कि बैठक में प्रॉक्टर मामले पर कोई बात नहीं हुई है. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करने लगे. गुस्साये कार्यकर्ता हाथ में लिए डंडे से आवास के गेट पर तोड़फोड़ करने लगे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हंगामा देख आवास के पास खड़े विवि के कर्मचारी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे.