मॉर्निंग व डे में बांटी गयी कक्षाएं
Advertisement
एसएम कॉलेज में होगी मॉर्निंग क्लास
मॉर्निंग व डे में बांटी गयी कक्षाएं कॉलेज प्रशासन जल्द ही इस निर्णय को करेगा लागू : प्राचार्या भागलपुर : एसएम कॉलेज में क्लास रूम का संकट गहराने लगा है. रूम के कमी से कई कक्षाएं बाधित हो रही है. स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक क्लास रूम की कमी होने से मॉनरिंग व डे में […]
कॉलेज प्रशासन जल्द ही इस निर्णय को करेगा लागू : प्राचार्या
भागलपुर : एसएम कॉलेज में क्लास रूम का संकट गहराने लगा है. रूम के कमी से कई कक्षाएं बाधित हो रही है. स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक क्लास रूम की कमी होने से मॉनरिंग व डे में कक्षा बांट कर ली जायेगी. बी-कॉम की कक्षा मॉर्निंग में ली जायेगी. कॉलेज प्रशासन जल्द ही इस निर्णय को लागू करने जा रहा है. यहां इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है. कॉलेज में कुल मिला कर 75 क्लास रूम है. ज्यादातर क्लास रूम में व्यावसायिक कोर्स चलते है. बी-कॉम कक्षा के लिए पांच बड़े हाल व्यस्त रहते है. दूसरे विषयों के लिए भी तीन से चार रूम व्यस्त रहते हैं.
कॉलेज सूत्रों के अनुसार कमरा की कमी से पीजी की पढ़ाई में दिक्कत होती है. हालात ऐसे ही रहे, तो कॉलेज प्रशासन किसी कोर्स को बंद करने तक सोच रहा है. ताकि कमरा की कमी के सकंट से निबटा जा सकें. पूर्व में कॉलेज प्रशासन ने विवि प्रशासन को पीजी व खेल कार्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन देने की मांग की थी. विवि प्रशासन की ओर से जमीन देने पर सहमति बनी थी, लेकिन सिंडिकेट की बैठक में जमीन मामले में सदस्यों ने सवाल उठा दिया. इसे लेकर कॉलेज को जमीन नहीं मिल पायी. पीजी की पढ़ाई के लिए क्लास रूम की कमी है.
कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना रानी ने बताया कि कॉलेज में क्लास रूम का संकट है. कक्षा बाधित नहीं हो. बीकाॅम की कक्षा मॉर्निंग में ली जायेगी, ताकि उसी हाल में पीजी की कक्षा दिन में ली जा सके. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन जल्द ही नया प्रोग्राम लागू करने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement