दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाधाम से बाबाधाम रवाना
Advertisement
मौनी अमावस्या पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब
दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाधाम से बाबाधाम रवाना बसंतपंचमी को बाबा बैद्यनाथ का होगा तिलकोत्सव सुलतानगंज : मौनी आमावस्या को लेकर सोमवार को अजगैवी नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पवित्र उत्तरवाहिनी से गंगा जल लेकर लगभग दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाधाम से बाबाधाम प्रस्थान किये. मिथिलांचल के कांवरिया मोहन प्रताप मिश्रा, […]
बसंतपंचमी को बाबा बैद्यनाथ का होगा तिलकोत्सव
सुलतानगंज : मौनी आमावस्या को लेकर सोमवार को अजगैवी नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पवित्र उत्तरवाहिनी से गंगा जल लेकर लगभग दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाधाम से बाबाधाम प्रस्थान किये. मिथिलांचल के कांवरिया मोहन प्रताप मिश्रा, शीलमणि देवी, मनोहर ठाकुर ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ का माघ मास में जलाभिषेक का विशेष महत्व है. मिथिलांचल के कांवरिया बसंत पंचमी पर बाबा को तिलक चढ़ाते हैं.
हर घर से कांवरियाअजगैवी नगरी पहुंच बाबाधाम जाते हैं. सैकड़ों वाहन गंगाघाट, कृष्णगढ़ आदि स्थानों पर यत्र-तत्र लगे रहने से घंटों जाम की समस्या से कांवरिया को परेशान होना पड़ा. प्रात: से ही गंगा तट पर स्नान करने वालों की भीड़ जुटने लगी, जो पूरे दिन रही. मिथिलांचल सहित नेपाल, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड आदि राज्यों के कांवरियों की भीड़ से नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी.
एक लाख श्रद्धालुओं ने की अजगैवीनाथ की पूजा. मौनी आमावस्या पर सोमवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना कर मंदिर का परिक्रमा किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी थी. कांवरियों के अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया.
दो दिन में लगभग एक करोड़ का कारोबार. मिथिलांचल व आसपास के कांवरियों की भीड़ शनिवार से ही जुटनी प्रारंभ हो गयी थी. कांवर, डिब्बा, कपड़ा, मिष्ठान, फल सहित कई वस्तुओं की जम कर खरीदारी कांवरियों ने की. लगभग एक करोड़ का कारोबार दो दिनों में हुआ. स्थानीय व्यवसायियों को इसका लाभ मिला.
जाम से रेंगता रहा नगर, परेशान रहे लोग. कांवरियों व सैकड़ों वाहन के दबाव से सोमवार को नगर की सड़कों पर सुबह से ही जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दोपहर बाद जाम से धीरे-धीरे निजात मिलते गया.
माघी काली मेला शुरू : सन्हौला. सन्हौला बाजार में सोमवार से विराट माघी काली मेला आरंभ हो गया है. काली मंदिर में माता का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रथम दिन मेले में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और श्रद्धापूर्ण उपासना के साथ माता का दर्शन व पूजा की. मेला कमेटी द्वारा दर्शकों की हर पहल पर ध्यान रखने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान : कहलगांव. कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर माघ कृष्ण अमावस्या के दिन प्रात: हजाराें श्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा स्नान किया. सोमवती अमावस्या के कारण घर की महिलाओं ने अपने पति, पुत्र की चिरंजीविता के लिए पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर आशीष मांगा. पंडित राम जी मिश्र रंजन ने बताया कि सोमवती मौनी आमवस्या के दिन कोई भी किया हुआ दान हजारों यज्ञ व सैकड़ों सूर्य ग्रहण के किये हुए दान के बराबर होता है. पीपल वृक्ष की परिक्रमा संतान व आयु की वृद्धि करने वाली होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement