भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले साल 28 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत मुसहरी टोला, हथिया नाला, बड़ी खंजरपुर, आइजी कोठी आदि इलाके से अतिक्रमण हटाया गया था. उसी दौरान मेडिकल इंटर्न हॉस्टल के समीप मेडिकल जमीन पर 33 लोगों ने अवैध रूप से वर्षों से कब्जा करके रहा रहा है.
हाई काेर्ट के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने एसडीओ को उक्त घरों को 10 फरवरी तक खाली कराने का निर्देश दिया था, लेकिन खाली नहीं कराया जा सका. अब मेडिकल प्रशासन की ओर से हाई कोर्ट को जो अतिक्रमण पर रिपोर्ट भेज रही है, उसमें कहा गया है कि मेडिकल की लगभग जमीनों से अतिक्रमण हटवा दिया गया है, लेकिन इंटर्न हॉस्टल के समीप बसे 33 घरों को नहीं हटाया जा सका है. इसके अलावा मुक्तेश्वर कॉलोनी के कुछ भाग जो मेडिकल की जमीन पर बसा हुआ है, उस पर कानूनी सलाह ली जा रही है.