एग्रीमेंट के बाद मिलेगा वर्क ऑर्डर, तो शुरू होगा सड़क का निर्माण
Advertisement
टेंडर फाइनल, फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं
एग्रीमेंट के बाद मिलेगा वर्क ऑर्डर, तो शुरू होगा सड़क का निर्माण भागलपुर : टेंडर फाइनल होने के बाद भी स्टेट हाइवे-19 (हंसडीहा मार्ग) का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है. टेंडर कमेटी ने पेच में फंसे टेंडर को फाइनल तो कर दिया. मगर, प्राक्कलन से ज्यादा बिड रेट पर ठेकेदार द्वारा काम […]
भागलपुर : टेंडर फाइनल होने के बाद भी स्टेट हाइवे-19 (हंसडीहा मार्ग) का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है. टेंडर कमेटी ने पेच में फंसे टेंडर को फाइनल तो कर दिया.
मगर, प्राक्कलन से ज्यादा बिड रेट पर ठेकेदार द्वारा काम कराने की बनी सहमति की कॉपी पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया को नहीं मिली है. पटना में वित्तीय सलाहकार के नहीं रहने से मामला अटका था. अधिकारी ने दावा किया था कि वित्तीय सलाहकर की नियुक्ति हो गयी है. फाइनेंसियल बिड की फाइल फाइनल होकर कार्य प्रमंडल आ जायेगी.
फाइल फाइनल तो हो गया है, मगर सोमवार तक नहीं आयी. फाइनल फाइल आने पर ही ठेकेदार को एग्रीमेंट के लिए चिट्ठी जारी किया जायेगा, ताकि वे सप्ताह भर के अंदर एग्रीमेंट करा ले. एग्रीमेंट के बाद वर्क ऑर्डर होने पर सड़क निर्माण शुरू होगा. मालूम हो कि यह सड़क कटिहार की टॉपलाइन कंपनी बनायेगी. इसका प्राक्कलन 46.03 करोड़ रुपये का है. निर्माण 15 माह में होना है. सड़क बनने के बाद कांट्रैक्टर को पांच साल तक मेंटेनेंस करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement