गंगा जल लेकर जायेंगे बाबाधाम, वसंत पंचमी करेंगे बाबा वैद्यनाथ का तिलक
Advertisement
आज गंगा में लगायेंगे आस्था की डुबकी
गंगा जल लेकर जायेंगे बाबाधाम, वसंत पंचमी करेंगे बाबा वैद्यनाथ का तिलक बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव करते है मिथिलांचल के कांवरिया सुलतानगंज : द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ के विवाह के पूर्व तिलक का रस्म वर्षों पुराना है. मिथिलांचल वासी हर वर्ष मौनी अमावस्या को सुलतानगंज से गंगा जल लेकर पैदल बाबा धाम जाते हैं और […]
बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव करते है मिथिलांचल के कांवरिया
सुलतानगंज : द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ के विवाह के पूर्व तिलक का रस्म वर्षों पुराना है. मिथिलांचल वासी हर वर्ष मौनी अमावस्या को सुलतानगंज से गंगा जल लेकर पैदल बाबा धाम जाते हैं और बसंत पंचमी के दिन बाबा का तिलक करते हैं. इस बार भी मिथिलांचल के कांवरिया अजगैवी नगरी पहुंच चुके हैं. मौनी अमावस्या पर सोमवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान करेंगे. वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के दिन विधि विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव होगा. ऐसा माना जाता है कि मैया पार्वती मिथिलांचल की बेटी थी.
परंपरा के अनुसार बाबा का तिलक मिथिलांचल के ही लोग करते आ रहे है. मधुबनी जिला के मनोहर मिश्र बताते है कि मिथिलांचल की परंपरा में शिव और शक्ति का विशेष महत्व है. भगवान राम ने पहली बार माघ मास के आमावस्या में ही सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल बाबा पर जलार्पण किया था.
हर घर से आते है कांवरिया बन कर लोग : मौनी आमावस्या पर गंगा जल लेकर देवघर जाने की परंपरा मिथिलांचल से जुड़ी है. वहां के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति अवश्य ही कांवरिया बन कर सुलतानगंज से देवघर जाते हैं. इसके पीछे की कथा के अनुसार भोले शंकर व भैरव के बीच झगड़ा हुआ तो भैरव रूठ कर मधुबनी, झंझारपुर के कोठिया ग्राम में जा छिपे थे. तब बाबा के अनुनय पर भैरव प्रति घर से एक व्यक्ति को लेकर सवा लाख कांवरियों के साथ माघ मास में ही देवघर गये थे. उसी परंपरा के तहत आज भी मिथिलांचल के प्रत्येक घर से एक लोग माघ मास में सुलतानगंज से देवघर अवश्य जाते है. दरभंगा जिला के राज कुमार मिश्र,अचल झा, सुरेश झा, अमरकांत झा, मधुसूदन मिश्र आदि ने बताया कि माघ मास मिथिलांचल के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. बाबा वैद्यनाथ पर माघ मास में जलार्पण से बाबा प्रसन्न होते हैं. माघ माह में बाबा की पूजा करने से बाबा सारी मनोकामनाएं पूरी जरूर करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement