Advertisement
बाजार आधारित बने निगम का बजट
सुझाव. बजट पर सामािजक संगठन, शिक्षाविद और अर्थशास्त्रियों ने दी अपनी राय दो दिन में लिखित राय भी देने को कहा गया भागलपुर : निगम का बजट बाजार आधारित हो,ताकि शहरवासियों के अलावा निगम को भी इसका लाभ मिल सके. बजट परंपरागत नहीं होना चाहिए. शनिवार को बजट के प्रारूप को लेकर आयोजित परिचर्चा में […]
सुझाव. बजट पर सामािजक संगठन, शिक्षाविद और अर्थशास्त्रियों ने दी अपनी राय
दो दिन में लिखित राय भी देने को कहा गया
भागलपुर : निगम का बजट बाजार आधारित हो,ताकि शहरवासियों के अलावा निगम को भी इसका लाभ मिल सके. बजट परंपरागत नहीं होना चाहिए. शनिवार को बजट के प्रारूप को लेकर आयोजित परिचर्चा में अर्थशास्त्री प्रो उग्र मोहन झा ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि निगम के पास पर्याप्त संसाधन है, लेकिन उसका उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है. रैन बसेरा समाज के गरीब -असहाय लोगों को ध्यान में रख कर सामाजिक कल्याण के लिए बनाया गया था, लेकिन इसका उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है.
जाम से निजात पाने के लिए शहर में तीन जगहों पर फ्लाई ओवर होना चाहिए. निगम को खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए,न कि सरकार पर निर्भर होना चाहिए. बजट में कूड़ा कचरा के निस्तरण को प्राथमिकता के आधार पर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिस 20 राज्यों के शहर का चयन स्मार्ट सिटी के लिए किया गया है उसमें 10 राज्यों में चुनाव होने वाला हैं, कई में भाजपा का शासन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement