भागलपुर : घंटाघर चौक के पास गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे पैदल चल रहे दो लोगों को ट्रक ने ठोकर मार दी. ट्रक एक मोबाइल कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर काम करने वाले सिकंदरपुर के सुमित कुमार के पैर को कुचलते हुए निकल गया. सुमित के साथ चल रहे पटना के संतोष कुमार सिंह भी घायल हो गये. दोनों का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है. दुर्घटना के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गये और ट्रक का शीशा तोड़ हंगामा करने लगे.
BREAKING NEWS
मोबाइल कंपनी के सेल्स ऑफिसर का पैर कुचला
भागलपुर : घंटाघर चौक के पास गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे पैदल चल रहे दो लोगों को ट्रक ने ठोकर मार दी. ट्रक एक मोबाइल कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर काम करने वाले सिकंदरपुर के सुमित कुमार के पैर को कुचलते हुए निकल गया. सुमित के साथ चल रहे पटना के संतोष […]
किसने ट्रक को जाने दिया और क्यों. लोगों ने ट्रक को रोक कर उसका शीशा तोड़ दिया. कुछ देर तक ट्रक वहीं रूका रहा. जो लड़के हंगामा कर रहे थे उन्होंने ही ट्रक को वहां से जाने को कह दिया. हालांकि तब तक आदमपुर पुलिस वहां पहुंच गयी थी. उन लड़कों ने ट्रक को वहां से बाहर निकाल दिया. मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक मालिक से कुछ पैसे लेकर उस लड़के ने ट्रक को वहां से जाने दिया. ट्रक के वहां से निकलने के बाद तिलकामांझी चौक के पास तिलकामांझी पुलिस ने ट्रक को दोबारा पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement