प्रेस वार्ता में दी जानकारी
Advertisement
मेरा लक्ष्य सांसद को हराना : शैलेंद्र
प्रेस वार्ता में दी जानकारी कहा, सांसद ने दो साल की सांसद निधि को सिर्फ बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही डाला भागलपुर : विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद फिर राजनीति में आये बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजद सांसद बुलो […]
कहा, सांसद ने दो साल की सांसद निधि को सिर्फ बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही डाला
भागलपुर : विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद फिर राजनीति में आये बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजद सांसद बुलो मंडल भागलपुर लोकसभा क्षेत्र को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र ही समझते हैं. दो साल के सांसद विकास निधि से सिर्फ बिहपुर में ही विकास कार्य किये गये हैं. जिस तरह सांसद ने मुझे हराया, उसी तरह मैं भी लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र जाकर जनता को जगाऊंगा.
अगले लोकसभा चुनाव तक मेरा एक ही लक्ष्य है सांसद बुलो मंडल को पराजित करना. होर्डिंग पर मचे राजनीतिक कयासों और लोेकसभा चुनाव लड़ने की बात पर को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने के सवाल ही नहीं है. यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए शाहनवाज हुसैन हैं. शैलेंद्र ने कहा कि जब विधायक था तो बिहपुर तक ही सीमित था. अब मैं हार गया हूं. अब पांच साल तक पार्टी व संगठन के लिए काम करेंगे. उन्होंने सांसद की आलोचना करते हुए कहा कि बुलो मंडल ने कहा था कि पत्नी को चुनाव नहीं लड़ायेंगे. लेकिन उन्होेंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया. पूरे लोकसभा क्षेत्र में जाकर उनकी कथनी व करनी का खुलासा करेंगे.
जिला व पुलिस प्रशासन जाम हटाने की नहीं कर रहा ठोस प्रयास. ई. शैलेंद्र ने जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन जाम को हटाने का ठोस प्रयास नहीं कर रही है. अपराधियों का भी मनोबल बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक फरवरी को तीनटंगा दियारा के बिंद टोली में धरना के कार्यक्रम करेेंगे.
उन्होंने बताया कि पुल पर जाम से निजात को लेकर जल्द बड़ी रणनीति बनायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह जाम की स्थिति रही तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. प्रेस वार्ता में गोपालपुर विस क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा के वरीय नेता अनिल यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement