भागलपुर : गोपालपुर प्रखंड के धरहरा गांव में बच्ची के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने की एक अनोखी व प्रेरणादयी परंपरा चली आ रही है. इससे विदेशों में भी भागलपुर और धरहरा गांव के नाम को प्रशंसा मिली है. आज के युग में इस परंपरा को अपनाने की जरूरत है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
Advertisement
धरहरा गांव की परंपरा अपनानी होगी
भागलपुर : गोपालपुर प्रखंड के धरहरा गांव में बच्ची के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने की एक अनोखी व प्रेरणादयी परंपरा चली आ रही है. इससे विदेशों में भी भागलपुर और धरहरा गांव के नाम को प्रशंसा मिली है. आज के युग में इस परंपरा को अपनाने की जरूरत है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू […]
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है. यहां के छात्र विदेश में जाकर नाम रोशन कर रहे हैं. भागलपुर जिला भी अपनी कर्मठता और जागरूक जन सहयोग मिलने से गतिमान है. उन्होंने कहा कि जिले में मातृ शिशु मृत्यु सूचना की प्राप्ति के लिये टॉल फ्री नंबर और 1099 सुविधा दी गयी है. गंभीर हृदय आघात के मरीज के लिए एडवांस लाइफ सेविंग एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूराइज्ड ओपीडी पंजीकरण व दवा वितरण प्रारंभ हो चुका है. जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव के लिये नजदीक अस्पताल में ले जाने के लिये 21 एयरकंडीशन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी है. वही पोषण पुनर्वास केंद्र में 1122 कुपोषित बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी व बढ़ावा देनेवाली योजना में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में संचालित हो रहा है. कृषि क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि रबी प्रत्यक्षण कार्यक्रम और गेहूं आधार बीज वितरण को पूर्ण कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना, दलहन बीज वितरण कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकरण और जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम को प्रमुखता से चलाया जा रहा है. समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की झांकी निकली गयी. इस अवसर पर डीएम आदेश तितरमारे, डीडीसी अमित कुमार, एडीएम(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement