सुलतानगंज : मसदी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विनोबानगर, भूदान में दो दिवसीय ‘घर आया आपका बाजार’ रविवार को संपन्न हो गया. दो दिवसीय मेले के दौरान ग्रामीण परिवेश में शहर के कई सामानों की खरीदारी लोगों ने की. शैल प्रद्युम्न सोसायटी फॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा पितांबरा मार्केटिंग एंड कंसलटेंसी के सहयोग से ग्रामीण मेले का आयोजन किया गया. मेला प्रबंधक संजीव पांडेय व देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मेला में ऐश से बनने वाली ईंट मशीन चार ग्राहकों ने बुक करायी.
महिला विकास निगम की ओर से साड़ी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी लोगों ने की. मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल, नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि में भी लोगों की रुचि अत्यधिक रही. महासचिव आनंद माधव ने बताया कि पूरे बिहार में ग्रामीण मेला का आयोजन करने का उद्देश्य है, ताकि गांव के लोगों को शहर जाकर सामान की खरीदारी कम से कम करनी पड़े.
स्टॉलों पर काफी भीड़ रही. 18 से 35 वर्ष के 50 बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल दक्षता विकास के लिए आइआइएस-आइएल एंड एफएस द्वारा पंजीकरण किया गया. मेला में महासचिव आनंद माधव,अरुण वर्मा, सन्नी श्रीवास्तव आदि कई लोगों का अहम भूमिका रहा. मेला में स्थानीय ग्रामीणों का भी काफी सहयोग देखा गया.