13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम. कल तक ठंड से निजात नहीं मिलने की संभावना

भागलपुर : रेशमी शहर में इस साल की ठंड ने शनिवार को साल 2016 का रिकार्ड कायम किया. एक किलोमीटर की रफ्तार से चल रही कनकनी पछुआ हवा ने लोगों को जल्द घरों में दुबकने पर विवश किया. शुक्रवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से सुबह की ठंड से बचने के लिए […]

भागलपुर : रेशमी शहर में इस साल की ठंड ने शनिवार को साल 2016 का रिकार्ड कायम किया. एक किलोमीटर की रफ्तार से चल रही कनकनी पछुआ हवा ने लोगों को जल्द घरों में दुबकने पर विवश किया. शुक्रवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से सुबह की ठंड से बचने के लिए देर तक बिस्तर में दुबके रहे लोग.

हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान में सूर्य देव ने दर्शन दिया. धूप खिलने से शहरी क्षेत्र में मुख्य बाजारों, ऑफिसों और मोहल्ले के चौक चौराहों पर चहल-पहल बढ़ गयी. लेकिन शाम ढलने के साथ ही सड़कें सूनी होने लगी. रेलवे स्टेशनों पर भी कोहरे की वजह से लेट चलनेवाली ट्रेनों के कारण कम यात्री दिख रहे थे. लोग जगह-जगह अलाव जला कर ठंड से बचाव कर रहे थे.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 24 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. 25 जनवरी से मौसम बदलने लगेगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया शनिवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वातावरण में 98 प्रतिशत नमी रही . कल तक तेज हवा चलने की संभावना है. 25 जनवरी से मौसम में परिवर्तन शुरू हो जायेगा. 26 जनवरी की सुबह ठंड रहने के बावजूद दिन भर मौसम खुशगवार रहने की उम्मीद है. गेहूं मक्का के किसान खेतों में उर्वरक का प्रयोग करें. यह समय सब्जी के लिए अच्छा है. सब्जी किसान भी आवश्यकतानुसार फसलों में उर्वरक का प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें