भागलपुर: भागलपुर स्टेशन से खुलनेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार की सुबह 9 बजे छींट मकंदपुर हॉल्ट पर फेल हो गया. इंजन में लगा एक्सल जाम होने से इंजन फेल हुआ. इंजन फेल होने की सूचना तुरंत भागलपुर स्टेशन को मिलते ही सबसे पहले फेल इंजन को बोगी से अलग किया गया. उसके बाद दूसरे इंजन से यात्रियों सहित सभी बोगी को नाथनगर स्टेशन लाया गया.
नाथनगर स्टेशन से नये इंजन के साथ 1:10 मिनट पर ट्रेन को लोकमान्य तिलक स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इंजन फेल होने पर कुछ क्षण चालक को भी नहीं पता चला कि आखिर इंजन में क्या हुआ है. बाद में पता चला कि इंजन में लगा एक्सल जाम हो गया है. इधर भागलपुर से आनंद विहार जानेवाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने नियत समय 11:15 बजे से 10 मिनट लेट खुली.
वहीं पटना से आनेवाली पटना साहेबगंज इंटरसिटी जिसके भागलपुर आने का समय सुबह के 11:07 बजे है वह गाड़ी पौने दो घंटा लेट भागलपुर से खुली. स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि एक्सल में खराबी आने के कारण इंजन फेल हुआ. दूसरे इंजन के साथ ट्रेन को 1:10 बजे पर लोकमान्य तिलक के लिए रवाना किया गया.