भागलपुर: एसएसपी राजेश कुमार के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की भीड़ लगी रही. बुद्धुचक निवासी परमानंद यादव ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुस कर मारपीट व घर कब्जा करने का आरोप लगाया.
मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. परमानंद के मुताबिक, विरोधी पक्ष घर उजाड़ने की भी धमकी दे रहे हैं. दियारा गंगा मुक्ति आंदोलन के नेता राम किशोर ने कोतवाली समेत अन्य थानों में जब्त बारह जुगाड़ गाड़ियों को छोड़ने से संबंधित आवेदन दिया है. राम किशोर के मुताबिक 26 नवंबर को कोतवाली व नाथनगर पुलिस ने कई जुगाड़ गाड़ियों को पकड़ा था. लेकिन अब तक उसे छोड़ा नहीं गया है. इस कारण चालकों की कमाई प्रभावित हो गयी है.
चालक व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. इसलिए जब्त सारे जुगाड़ गाड़ियों को छोड़ा जाये. मड़वा, बिहपुर निवासी प्राइवेट संगीत शिक्षक सुमित कुमार राय ने आइजी ऑफिस के एक कर्मी व एक अन्य पुलिसकर्मी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. सुमित के मुताबिक उसने अपने भाई सुदय कुमार राय की सिपाही में नौकरी के लिए उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये दिया था. लेकिन अब तक न पैसे मिले और न ही नौकरी. एक साल से सुमित को पैसे के लिए दोनों पुलिसवाले दौड़ा रहे हैं.