भुवनेश्वर, मुंबई व पुणे की शतरंज टीम पहुंची- अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में- कुलपति व प्रतिकुलपति करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटनफोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 20 से 25 जनवरी तक बहुद्देशीय प्रशाल में होनेवाली अंतरक्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहर से टीम का आना शुरू हो गया है. सोमवार को केआइआइटी विवि भुवनेश्वर, मुंबई व पुणे विवि की शतरंज टीम पहुंच चुकी है. खिलाड़ियों को स्टेशन चौक स्थित जैन धर्मशाला व डोकानिया धर्मशाला में ठहराया गया है. महिला खिलाड़ी को टीएनबी कॉलेज महिला छात्रावास में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर लगभग-लगभग तैयारी हो चुकी है. तीन विवि की टीम आ चुकी है. बाकी विवि की टीम मंगलवार देर रात तक पहुंच जायेगी. आयोजन को लेकर अलग-अलग बनायी गयी टीमें अपने-अपने कामों में लग गयी है. प्रतियोगिता उद्घाटन कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय संयुक्त रूप से करेंगे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मेयर दीपक भुवानिया व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर उपस्थित रहेंगी. समापन 25 जनवरी को होगा. इस अवसर पर शिलांग विवि के पूर्व कुलपति प्रो एएन राय मौजूद होंगे. उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज व पीजी विभाग के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.————–पानी व मच्छर से खिलाड़ी रहे परेशानबाहर से आयी विवि टीमों को धर्मशाला में ठहराया गया है. धर्मशाला में ठहरे खिलाड़ी रात भर पानी व मच्छर से परेशान रहे. डोकानिया धर्मशाला में ठहरे केआइआइटी विवि भुवनेश्वर के खिलाड़ियों ने बताया कि जिस कैमरा में ठहराया गया है. बल्ब नहीं लगे है. अंधेरा में ही रहना पड़ रहा है. पानी पीने लायक नहीं है. बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कमरा व आसपास की साफ -सफाई होने के कारण देर रात तक मच्छर से परेशान रहे. खिलाड़ियों ने बताया कि प्रतियोिगिता को लेकर तैयारी अच्छी है. इस्ट जोन प्रतियोगिता के दौरान ठंड ज्यादा होने के कारण ठीक से खेल नहीं पा रहे थे. इस बार मौसम का साथ रहा, तो प्रतियोगिता में टीम का बढ़िया प्रदर्शन होगा.आरफीन 350दोहराया
BREAKING NEWS
भुवनेश्वर, मुंबई व पुणे की शतरंज टीम पहुंची
भुवनेश्वर, मुंबई व पुणे की शतरंज टीम पहुंची- अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में- कुलपति व प्रतिकुलपति करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटनफोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 20 से 25 जनवरी तक बहुद्देशीय प्रशाल में होनेवाली अंतरक्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में है. प्रतियोगिता में भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement