भागलपुर : शहर के एक चर्चित व्यवसायी ने अलीगंज के एक बड़े प्लॉटर की हत्या की सुपारी गोविंदा साह को दी है. सूत्रों की मानें तो व्यवसायी ने प्लॉटर को मारने के लिए गोविंदा साह को आठ लाख की सुपारी दी है. गोविंदा साह गिरोह के कई शूटर के पकड़े जाने के बाद व्यवसायी और गोविंदा साह के बीच सुपारी को लेकर तनाव भी उत्पन्न होने की खबर है.
पुलिस की सक्रियता और अपराधियों पर बनते दबाव के बाद सुपारी देनेवाले व्यवसायी ने गोविंदा साह से सुपारी का पैसा वापस करने को भी कहा, लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं करने की बात सामने आ रही है. यह भी बात सामने आ रही है कि जिसकी सुपारी गोविंदा साह को दी गयी है, वह भी कहीं न कहीं जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है.
गोविंदा ने कहा, गिरोह खत्म नहीं हुआ : सूत्रों की मानें तो व्यवसायी द्वारा गोविंदा साह से प्लॉटर को मारने के सुपारी के पैसे वापस मांगे, तो गोविंदा ने उससे
चर्चित व्यवसायी ने…
यह कहते हुए पैसे वापस नहीं किया है कि उसका गिरोह अभी खत्म नहीं हुआ है. दरअसल कई कांड में शामिल उसके गिरोह के कई अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. कोर्ट परिसर में गोली कांड में एक छाेटू नाम के अपराधी का नाम सामने आया था, जो अभी बाहर है. इसके अलावा पिछले साल अगस्त में लोहछी में अमित मंडल की हत्या में शामिल कुछ और शूटर अभी बाहर हैं.
इनकी गिरफ्तारी से कमजोर हुआ गोविंदा
पिछले दिनों में गोविंदा साह गिरोह के नितिन कुमार, राजा कुमार, संजीव कुमार, कुंदन और शहदेव यादव के पुलिस की गिरफ्त में आने और जेल जाने के बाद यह गिरोह शांत पड़ा है. इन सभी अपराधियों को भागलपुर पुलिस ने पकड़ा है. इनमें से कई अपराधियों को जल्दी सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाए जाने की बात भी पुलिस ने की है.
वर्जन
गोविंदा साह को पकड़ने के लिए मुंगेर पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. उसे फॉलो किया जा रहा है. पुलिस की लगातार कोशिशों से यह उम्मीद है कि वह भी जल्दी ही अपने दूसरे साथियों की तरह जेल में होगा.