17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों संग रैंप पर चलीं मम्मियां

प्रतियोगिता में भावना कुमारी व उसकी मां पुष्प पायल बनी विजेता भागलपुर : माउंट लिट्रा जी स्कूल में रविवार को बेबी शो कंपटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो चक्र में हुई. इसमें पहले राउंड में मांओं के साथ उनके बच्चों ने रैंप पर वॉक किया. पहले राउंड में से 15 प्रतिभागियों ने अगले राउंड […]

प्रतियोगिता में भावना कुमारी व उसकी मां पुष्प पायल बनी विजेता

भागलपुर : माउंट लिट्रा जी स्कूल में रविवार को बेबी शो कंपटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो चक्र में हुई. इसमें पहले राउंड में मांओं के साथ उनके बच्चों ने रैंप पर वॉक किया. पहले राउंड में से 15 प्रतिभागियों ने अगले राउंड में प्रवेश किया जहां निर्णायकों ने मांओं से अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे तथा उनके बच्चों से विभिन्न गतिविधियों को प्रस्तुत करने को कहा गया. मुख्य निर्णायक राजीव कांत मिश्रा, श्रीमती नीना ठाकुर और श्रीमती छाया मिश्रा ने विजेता मां-बेटे की जोड़ी के नाम की घोषणा की.
प्रथम पुरस्कार भावना कुमारी उनकी मां श्रीमती श्वेता कुमारी, द्वितीय पुरस्कार आदर्श चौरसिया और उसकी मां पुष्प पायल तथा तृतीय पुरस्कार इशिका जैन व उसकी मां श्रीमती रश्मि जैन को मिला. इसके अलावा प्रस्तुति वर्ग में आर्यन अग्रवाल व उसकी मां अर्चना अग्रवाल, आत्मविश्वास एवं संतुलन में अयसिलू रंजन और उसकी मां सरस्वती पोद्दार, तारतम्य चाल में स्वाति कुमारी और उसकी मां काजल भारती और प्रश्नोत्तरी के वर्ग में रितिका कुमारी व उसकी मां नीतू कुमारी को विजेता घोषित किया गया.
इन विजेताआें को बालाजी एजुकेशनल ट्रस्ट की ट्रस्टी उषा कोठरीवाल, डॉ अनुराधा डोकानियां, श्वेता झुनझुनवाला व निर्णायकों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल जे हेनरी डेविड ने आगतों का स्वागत किया. कक्षा 6 के छात्र यश ने गेरुआ और कक्षा तीन के क्रिशु ने तु कितनी अच्छी है गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन नलिनी घोष ने किया. बेबी शो के बाद विंटर कार्निवाल और पतंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. पतंग प्रतियोगिता में विष्णु खेतान को प्रथम एवं राकेश सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें