गोराडीह : पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह की तैयारी को लेकर ज़िला जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को गोराडीह प्रखंड के बड़ी जमीन गांव में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो हसीब आलम ने की. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि कर्पूरी जी पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलितों के महानायक हैं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग राज्यसभा में करेंगी.
बैठक में पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अर्जुन साह, जदयू नेता सुड्डू साईं, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष गोपाल मंडल, मो नसीमुद्दीन, राकेश कुमार ओझा, सन्हौला प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, पीरपैंती प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, कुंजबिहारी चौधरी, विजय मंडल आदि मौजूद थे.