पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू- जिले में पांच दिनों तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान- करीब चार हजार लोगों को अभियान में लगाया गया है संवाददाता,भागलपुर जिले में 17 से 21 जनवरी तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. मौके पर 13 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. एसीएमओ ने बताया कि अभियान में 0-5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान में करीब चार हजार लोगों को लगाया गया था. घर-घर जाकर खुराक देने के लिए 1500 स्वास्थ्य कर्मी, 300 ट्रांजिट टीम व 115 डीपो सेंटर बनाया गया है. अगला राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगा, जो ट्राय वेलेंट पोलियो वैक्सीन ( टीओपीवी)का आखिरी अभियान होगा. डॉ फारूक अली ने बताया कि सफाली युवा क्लब की ओर से कल 18 जनवरी को चंपानगर जामा मसजिद चौक पर सुबह 9.30 बजे से पोलियो ड्रॉप पिलायी जायेगी. मौके पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार, यूनिसेफ एसआरसी डॉ निगार खान, एसएमओ डॉ निधि के अलावा एसआरटीसी, एमएमसी, चंद्र विभा, अमित कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू- जिले में पांच दिनों तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान- करीब चार हजार लोगों को अभियान में लगाया गया है संवाददाता,भागलपुर जिले में 17 से 21 जनवरी तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement