गुलशन हत्याकांड
Advertisement
हत्यारों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल
गुलशन हत्याकांड आइजी के निर्देश पर डीआइजी ने स्पीडी ट्रायल को लेकर की बैठक बैठक में भागलपुर, बांका व नवगछिया के एसडीपीओ शामिल हुए भागलपुर : टीएनबी परिसर में दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. चर्चित अनिल साह हत्याकांड और शाहकुंड के पैरडोमिनिया […]
आइजी के निर्देश पर डीआइजी ने स्पीडी ट्रायल को लेकर की बैठक
बैठक में भागलपुर, बांका व नवगछिया के एसडीपीओ शामिल हुए
भागलपुर : टीएनबी परिसर में दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. चर्चित अनिल साह हत्याकांड और शाहकुंड के पैरडोमिनिया के मुखिया की हत्या करने जा रहे अपराधियों को भी स्पीडी ट्रायल से ही सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है. शनिवार को डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने स्पीडी ट्रायल को लेकर भागलपुर, बांका और नवगछिया के सभी एसडीपीओ के साथ बैठक की.
डीआइजी ने यह बैठक आइजी के निर्देश पर की. स्पीडी ट्रायल को लेकर जल्दी ही आइजी समीक्षा करेंगे. प्रत्येक माह डीआइजी और आइजी स्पीडी ट्रायल मामलों की समीक्षा करेंगे.
एसडीपीओ को तय करनी है प्राथमिकता. डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि वह अपनी प्राथमिकताएं तय कर लें और उसके हिसाब से काम करें. सभी एसडीपीओ को तीन महीने का लक्ष्य निर्धारित कर बताना होगा.
उनका समय पूरा होने पर काम की प्रगति पर उनसे रिपोर्ट मांगी जायेगी. एसडीपीओ को पांच मामलों को चुनकर स्पॉट पर जाना होगा. डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्पीडी ट्रायल में उन मामलों से जुड़े केस को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसमें गवाह कम और विश्वसनीय हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement