14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन टेनिस कोट से निकल रहा बालू व छर्री

लॉन टेनिस कोट से निकल रहा बालू व छर्री – कई स्थानों पर कोट टूटे, खिलाड़ी हो रहे जख्मी- रखरखाव नहीं होने से कोट पर घास उग आये- रबर कोट भी झड़ना शुरू फोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम स्थित लॉन टेनिस कोट रखरखाव के अभाव में टूटने लगा है. कोट पर बालू व छर्री […]

लॉन टेनिस कोट से निकल रहा बालू व छर्री – कई स्थानों पर कोट टूटे, खिलाड़ी हो रहे जख्मी- रखरखाव नहीं होने से कोट पर घास उग आये- रबर कोट भी झड़ना शुरू फोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम स्थित लॉन टेनिस कोट रखरखाव के अभाव में टूटने लगा है. कोट पर बालू व छर्री निकल आये हैं. कोट पर बड़े -बड़े घास उग आये है. रबर कोट के लेयर कई स्थानों से झड़ने लगे हैं. लॉन टेनिस अभ्यास के दौरान कई खिलाड़ी गिर कर घायल हो रहे हैं. तीन हजार का जूता मात्र 20 दिनों में ही टूट रहा है. कोट की सुरक्षा में लगे लोहे के गेट व जाली की हालत जर्जर है. कोट में प्रवेश करने के लिए बने लोहे के गेट का कब्जा टूट का लटक रहा है. इसे लोहे के चेन के सहारे लटका कर रखा गया है. इन तमाम चीजों पर जिला प्रशासन की नजर नहीं है. लॉन टेनिस का अभ्यास कर रहे खिलाड़ी पथिक, सौरभ व सुब्रत कुमार ने बताया कि कोट का बुरा हाल है. कई स्थानों से टूट गया है और खेलने में काफी परेशानी हो रही है. कोट पर बालू व छर्री निकल आने से अभ्यास के दौरान कई खिलाड़ी गिर कर घायल हो चुके हैं. लॉन टेनिस खेल के मापदंड के तहत कोई सुविधा कोट पर नहीं है. कोई बड़ा आयोजन अबतक नहीं हो पाया है. खिलाड़ी खुद आपस में चंदा कर प्रतियोगिता करते हैं. कोचिंग निम्न स्तर का है. जूनियर खिलाड़ी से 700 व सीनियर वर्ग से एक हजार व रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाता है. तत्कालीन जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 20 लाख रुपये से अधिक राशि में कोट का निर्माण कराया था. पिछले पांच साल में एक बार भी कोट की मरम्मत नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें