10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की दयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी बनायेगी चंपा और भैना पुल

पटना की दयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी बनायेगी चंपा और भैना पुल-बरसात से पहले बनेगा पुल, अगले माह से शुरू होगा निर्माण-फाइनांशियल बिड की फाइल पर ठेकेदार से काम कराने की बनी सहमति संवाददाता, भागलपुर चंपा नाला और भैना नदी पर अर्धनिर्मित पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. दोनों पुल पटना की दयाल कंस्ट्रक्शन […]

पटना की दयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी बनायेगी चंपा और भैना पुल-बरसात से पहले बनेगा पुल, अगले माह से शुरू होगा निर्माण-फाइनांशियल बिड की फाइल पर ठेकेदार से काम कराने की बनी सहमति संवाददाता, भागलपुर चंपा नाला और भैना नदी पर अर्धनिर्मित पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. दोनों पुल पटना की दयाल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनायेगी. फाइनांशियल बिड की फाइल पर काम कराने की सहमति बन गयी है. यानी, चीफ इंजीनियर से मंजूरी मिल गयी है. केवल अब बैंक गारंटी की जांच और कांट्रैक्टर के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. वर्क ऑर्डर मिलने के साथ निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. विभागीय अधिकारी की मानें, तो फरवरी से निर्माण का कार्य शुरू होगा और दोनों पुल का निर्माण बरसात से पहले कराया जायेगा. भैना और चंपा पुल निर्माण कार्य योजना का टेक्निकल बिड नवंबर में खुला. इसमें चंपा पुल के लिए कटिहार की कंपनी नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित पटना की दो कंपनी दयाल कंस्ट्रक्शन व संजय कंस्ट्रक्शन ने टेंडर डाला था. भैना पुल के लिए कटिहार की नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी व पटना की दयाल कंस्ट्रक्शन ने टेंडर डाला था. कटिहार की नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से अपलोड कागजात अधूरे थे. इस कारण चंपा पुल के लिए दो कंपनी दयाल व संजय कंस्ट्रक्शन, तो भैना पुल के लिए एकल टेंडर दयाल कंस्ट्रक्शन रह गया था. इसके बाद 17 दिसंबर को वित्तीय बिड खुला. प्राक्कलन से कम राशि पर बनेगा दोनों पुल चंपा और भैना पुल प्राक्कलन से कम राशि पर बनेगा. चंपा पुल 30 प्रतिशत, तो भैना पुल 41 प्रतिशत कम लागत आयेगी. मालूम हो कि दोनों पुल का प्राक्कलन राशि करीब 18 करोड़ रुपये है. बॉक्स मैटर छह साल से फंसा था पुल निर्माण चंपा और भैना पुल का निर्माण पिछले छह साल से फंसा था. वर्ष 2009 में कार्य योजना बनी थी और निर्माण कार्य के दौरान दोनों पुल का एक-एक पाया झुकने से काम बंद हो गया था. कंसल्टेंट एजेंसी पुल निर्माण निगम ने झुके पाये की जांच कर निर्माण कराने की हरी झंडी दी थी. लगातार दबाव बनाने के बाद भी कांट्रैक्टर ने काम शुरू नहीं किया. विभाग ने दोनों पुल के कांट्रैक्टर से काम छीन लिया. कोटदयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी चंपा और भैना पुल बनायेगी. फाइनांशियल बिड के फाइल पर सहमति बन गयी है. केवल एग्रीमेंट होगा और वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. फरवरी में काम शुरू होगा और बरसात से पहले पुल बनेगा. सुनीलधारी प्रसाद सिंहसुपरिटेंडेंट इंजीनियरराष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें