स्टेशन जाने के लिए भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत भागलपुर जंक्शन : आरपीएफ पोस्ट के नजदीक होगा तीसरा प्रवेश द्वार-टेंडर फाइनल, डिजाइन भी कर लिया है तैयार, अगले माह से शुरू होगा निर्माण -आयेगी 60 लाख रुपये तक की लागत संवाददाता, भागलपुरभागलपुर स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को भीड़ से जल्द राहत मिलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और प्रवेश द्वार निर्माण कराने का निर्णय लिया है. नया प्रवेश द्वार आरपीएफ पोस्ट के नजदीक वर्तमान में कूड़ा डंपिंग स्थल के पास बनेगा. इस पर करीब 60 लाख रुपये तक लागत आयेगी. कार्य योजना को न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले माह से प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू हो जायेगा. प्रवेश द्वार बनने से यात्री पूछताछ केंद्र स्थित गेट नंबर एक और दो की तरह ही तीसरे गेट से सीधे प्लेटफॉर्म एक पर आसानी से पहुंच सकेंगे. पूछताछ केंद्र के नजदीक प्रवेश द्वार पर अक्सर रहती भीड़ रेलवे पूछताछ केंद्र के सामने एक और दो नंबर प्रवेश द्वार पर अक्सर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. हालांकि इन दोनों में से एक प्रवेश और एक निकासी द्वार है. इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए अक्सर भीड़ रहती है. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए भीड़ का सामना करना पड़ता है. आरएमएस के निकट डंप होगा कूड़ा प्रवेश द्वार निर्माण के लिए आरपीएफ पोस्ट के निकट से कूड़ा डंपिंग स्थान को हटाने का निर्णय लिया गया है. अब आरएमएस के नजदीक पानी टंकी के नीचे कूड़ा डंप किया जायेगा.
BREAKING NEWS
स्टेशन जाने के लिए भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत
स्टेशन जाने के लिए भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत भागलपुर जंक्शन : आरपीएफ पोस्ट के नजदीक होगा तीसरा प्रवेश द्वार-टेंडर फाइनल, डिजाइन भी कर लिया है तैयार, अगले माह से शुरू होगा निर्माण -आयेगी 60 लाख रुपये तक की लागत संवाददाता, भागलपुरभागलपुर स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को भीड़ से जल्द राहत मिलेगी. यात्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement