भागलपुर : सदर अस्पताल के अंदर रहनेवाले छात्रों ने सदर एसडीओ कार्यालय में गुरुवार को ज्ञापन सौंपा. इसमें एसडीओ कोर्ट से भेजे गये नोटिस के एवज में हॉस्टल खाली करने के लिए 10 मार्च तक का समय मांगा है. एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष कुंदन के अलावा पंकज कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार, सूरज कुमार, नीलेश कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, राहुल झा ने कहा कि अस्पताल परिसर में पिछले दिनों एसडीओ ने दौरा करके छात्रावास को खाली कराने का निर्देश दिया था.
उन्होंने कहा कि रहने वाले कुछ छात्र इंटर, मैट्रिक व बीए सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस कारण छात्रावास खाली कर अन्य जगह पर शिफ्ट होने के दौरान पढ़ाई बाधित होगी. उन्हें 10 मार्च तक का समय दिया जाये. एसडीओ ने छात्रों के आवेदन पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अन्य अतिक्रमणकारी को जल्द अस्पताल परिसर खाली करने की चेतावनी दी.