भागलपुर : बैंक ऑफ इंडिया, मिरजान हाट स्थित महिला शाखा में बुधवार को तीन बार लिंक फेल की घटना हुई. इससे ग्राहकों का भाग-दौड़ जारी रहा. मामले के अनुसार सुबह 10 बजे बैंक खुलने के करीब दो घंटे बाद लिंक फेल हो गया. इससे ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा बंद हो गयी. काउंटर पर ग्राहक लिंक चालू होने का इंतजार किया.
करीब दो घंटे बाद दोबारा लिंक आया तो करीब दस ग्राहक का काम होने के बाद लिंक फिर से फेल हो गया. यह सिलसिला पूरे दिन में तीन बार हुआ, इस कारण 50 ग्राहक बगैर काम के लौट गये. कई ग्राहक नकद जमा-भुगतान व पासबुक अपडेट नहीं करा पाये.
प्रधान डाक घर का भी लिंक फेल होने से परेशानी
कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद प्रधान डाकघर में बुधवार को भी लिंक फेल की घटना हुई. इससे ग्राहक को परेशानी आयी. ग्राहकों के अनुसार, कोर बैंकिंग सेवा से पहले डाकघर का कामकाज ठीक था, अब हाइटेक होने पर गड़बड़ा गया है.