दो कॉलेजों को उम्मीद, मिलेगा ए ग्रेड – टीएनबी लॉ कॉलेज व जीबी कॉलेज नवगछिया का मूल्यांकन कर लौट चुकी है नैक टीमसंवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को ए ग्रेड व महादेव सिंह कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिलने के बाद अब टीएनबी विधि महाविद्यालय व जीबी कॉलेज नवगछिया को ए ग्रेड मिलने की उम्मीद है. नैक टीम ने कॉलेजों की जांच करने कर सकारात्मक संकेत दी है. उम्मीद है कि दोनों कॉलेजों को ए ग्रेड ही मिलेगा. अब एसएम कॉलेज व विवि का नैक टीम से मूल्यांकन होना बाकी है. नैक टीम आने से पूर्व दोनों स्थानों पर तैयारी जोरों पर चल रही है. विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने बताया कि कॉलेज की ओर से हर संभव प्रयास किया गया है कि अच्छा ग्रेड मिले. नैक की पीयर टीम ने कॉलेज के क्रियाकलाप को देख काफी संतुष्ट लग रही थी. हालांकि कॉलेज का छात्रावास व खेल मैदान नहीं होना थोड़ा फर्क डाल सकता हैं. कॉलेज प्रशासन के पास जमीन नहीं है कि छात्रावास व खेल मैदान तैयार कर सकें. विवि प्रशासन को इसकी जानकारी है. जमीन मिले, तो दोनों चीजें कॉलेज प्रशासन तैयार करा सकता हैं. नैक मूल्यांकन के लिए कुलपति, प्रतिकुलपति, कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी का अहम योगदान रहा.जीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जनार्दन शर्मा ने बताया कि नैक मूल्यांकन टीम से मिले संकेत से कयास लगाया जा सकता है कि ए ग्रेड मिलने की संभावना ज्यादा है. नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेज ने अाखिरी दम तक मेहनत किया है. कॉलेज में पठन-पाठन, छात्रावास, खेल मैदान आदि की व्यवस्था है. नैक टीम ने कॉलेज जांच के बाद संतोष जतायी थी.
BREAKING NEWS
दो कॉलेजों को उम्मीद, मिलेगा ए ग्रेड
दो कॉलेजों को उम्मीद, मिलेगा ए ग्रेड – टीएनबी लॉ कॉलेज व जीबी कॉलेज नवगछिया का मूल्यांकन कर लौट चुकी है नैक टीमसंवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को ए ग्रेड व महादेव सिंह कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिलने के बाद अब टीएनबी विधि महाविद्यालय व जीबी कॉलेज नवगछिया को ए ग्रेड मिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement