14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी गोलीकांड का आरोपी कुंदन यादव गिरफ्तार

कुंदन मधुसूदनपुर में अजीत साह को बगीचे में गोली मारने के मामले और 2009 में बबरगंज में लूट कांड में है बेल पर कचहरी परिसर में धर्मेंद्र सिंह पर गोली मारने के मामले में पुलिस को थी तलाश भागलपुर : बबरगंज पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिविल कोर्ट के बाहर कचहरी […]

कुंदन मधुसूदनपुर में अजीत साह को बगीचे में गोली मारने के मामले और 2009 में बबरगंज में लूट कांड में है बेल पर

कचहरी परिसर में धर्मेंद्र सिंह पर गोली मारने के मामले में पुलिस को थी तलाश
भागलपुर : बबरगंज पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिविल कोर्ट के बाहर कचहरी चौक सड़क पर शातिर अपराधी कुंदन यदव को गिरफ्तार कर लिया. वह बबरगंज थाने क्षेत्र के मंडवा स्थान गली का रहने वाला है. पुलिस को कचहरी परिसर में धर्मेंद्र सिंह पर गोली चलाने के मामले में कुंदन यादव की तलाश थी.
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कुंदन यादव से देर शाम पूछताछ की. उन्होंने बताया कि कचहरी परिसर में बबरगंज निवासी धर्मेंद्र सिंह पर गोली चलाने के मामले कुंदन यादव साजिश में शामिल था. इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले राजा पासवान को पहले ही गिरफ‍्तार कर जेल भेज दिया है.
कुंदन ने अपने बयान में बताया है कि कचहरी गोली कांड मामले का मास्टर माइंड मुंगेर लोहची निवासी गोविंदा साह है. गोविंदा साह गाजियाबाद डासना जेल में सात आठ साल तक सजा काट चुका है. वह एक शातिर अपराधी है. गोविंदा साह के पुलिस गिरफ‍्त में आने के बाद मामले का और अधिक खुलासा होगा.
उन्होंने बताया कि सुपारी लेकर मुखिया की हत्या करने जा रहे अपराधियों के पकड़ाने पर भी कुंदन का नाम सामने आ रहा था. इससे पहले वकील आकाश के घर पर हुए बमबारी की घटना में भी कुंदन का नाम सामने आ रहा था. पूछताछ में पता चला कि कुंदन बमबारी मामले में नहीं था. पुलिस गोविंदा साह की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें