भागलपुर: तकरीबन 20 दिन के अंदर पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के उच्चधिकारी एक बार नहीं, बल्कि तीन बार सड़क का निरीक्षण करने पटना से भागलपुर आये, लेकिन कार्य की प्रगति शून्य है. जो स्थिति पहले थी, वही आज भी है. विभाग के उच्चधिकारियों की ओर से शहर को बेहतर सड़क देने की सोच पर आरसीडी वर्क डिवीजन, भागलपुर के इंजीनियर पानी फेरने में लगा है.
सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत के निर्देश पर कार्य की प्रगति का मॉनीटरिंग करने सोमवार को पथ निर्माण विभाग ( साउथ बिहार विंग ) के चीफ इंजीनियर लक्ष्मी नारायण दास भागलपुर पहुंचे और विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के साथ-साथ वैकल्पिक बाइपास का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्य प्रगति देख कर नाराजगी जाहिर की और इंजीनियरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
चीफ इंजीनियर श्री दास ने बताया कि विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ को कम से कम चलने लायक बनाने का काम 12 दिसंबर तक पूरा करने कहा गया है. साथ ही वैकल्पिक बाइपास के मेंटेनेंस का कार्य भी दिसंबर तक में ही पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहुंच पथ व वैकल्पिक बाइपास का टेंडर एवं तिलकामांझी चौक से घूरन पीर बाबा तक की सड़क का अल्पकालीन टेंडर दिसंबर में ही होगा, ताकि जनवरी से सड़क बनाने का काम शुरू हो सके. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य को लेकर भेजा गया प्राक्कलन प्रोसेस में है.