भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने कहा कि विश्वविद्यालय की साढ़े आठ एकड़ जमीन टीएनबी कॉलेज के सामने है. इस पर कब्जा जमाये लोगों को भगाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन मदद करने को तैयार है. इसमें एक एकड़ जमीन पर गल्र्स हॉस्टल बनाया जायेगा. विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने जमीन देने का प्रस्ताव पास कर दिया है.
तीन करोड़ की राशि से हॉस्टल बनने के लिए जिला प्रशासन के पास राशि उपलब्ध हो चुकी है. दो दिन बाद जमीन की नापी करायी जायेगी. इसके बाद अवैध कब्जा हटाया जायेगा और फिर हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू होगा. वे सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.डॉ वारसी ने कहा कि टीएनबी कॉलेज के सामने कपरूरी ठाकुर ब्वायज हॉस्टल तैयार हो चुका है. इसका निर्माण कल्याण विभाग की ओर से किया गया है. उन्होंने कहा कि मान्यताप्राप्त कॉलेजों को सरकार उत्तीर्ण होनेवाले छात्र-छात्रओं की संख्या के आधार पर अनुदान देती है.
जिस मान्यताप्राप्त कॉलेज में डिग्री कोर्स में जितना फस्र्ट डिवीजन होगा, उतना अधिक अनुदान मिलेगा. इसे लेकर मान्यताप्राप्त कॉलेजों में पद सृजन व पद सृजन वाले विषयों में नामांकित व परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्रओं की संख्या का प्रतिवेदन कॉलेजों से मांगा गया है. इसके लिए इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठ, महिला कॉलेज, बड़हिया, महादेव सिंह कॉलेज, भागलपुर, सोनिया देवी मिश्री यादव कॉलेज, धोरैया व शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, भागलपुर को पत्र भेजा गया है.