13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ती में हंगामा, तोड़फोड़ थानाध्यक्ष से धक्का-मुक्की

भागलपुर : परबत्ती मोहल्ले के लोगों ने परबत्ती चौक पर विषहरी स्थान से सटे अतिक्रमण को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने विषहरी स्थान से सटे अतिक्रमण वाले झोंपड़ी को नोंच दिया और किसी भी कीमत पर अतिक्रमण हटाने की जिद पर अड़ गये. मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने लोगों […]

भागलपुर : परबत्ती मोहल्ले के लोगों ने परबत्ती चौक पर विषहरी स्थान से सटे अतिक्रमण को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने विषहरी स्थान से सटे अतिक्रमण वाले झोंपड़ी को नोंच दिया और किसी भी कीमत पर अतिक्रमण हटाने की जिद पर अड़ गये. मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की.

परबत्ती में हंगामा…
मारपीट पर हो जाते हैं उतारू : माेहल्ले वाले वहां एक परिवार के द्वारा गाय बांधने और बांस बल्ला लगा कर घेर लेने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि परबत्ती समाज के लोगों ने मंदिर के आसपास सौदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है. इसके लिए दस हजार खर्च कर चापाकल गाड़ा है. ताकि मंदिर में पूजा करने आनेवाले लोग व प्यासे लोग इसके पानी का इस्तेमाल कर सके. लेकिन गाय बांध कर यहां पर जमीन पर अतिक्रमण कर गंदगी फैला दिया गया है. समाज के लोग गाय व अतिक्रमण हटाने को कहते हैं तो मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं.
बार-बार हाथापाई कर रहे थे दोनों पक्ष के लाेग
सूचना पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों का समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला इतना गरम था कि मोहल्ले के लोगों और अतिक्रमणकारियों को समझाने बुझाने के बाबजूद वे बार-बार आपस में हाथापाई कर रहे थे.
थानाध्यक्ष बार-बार दोनों पक्षों को शांत करने के लिए हटा रहे थे और वे लोग बार-बार आपस में उलझ रहे थे. दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने से बचाने के दौरान कुछ युवाओं ने थानाध्यक्ष के साथ भी धक्का-मुक्की की. आखिरकार थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बात सुनी और हंगामा कर रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद आक्रोशित लोग अपने अपने घर वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें