भागलपुर : दिल्ली के मनोज कुमार गोयल द्वारा जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 50 करोड़ फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस में करने पर जीटीएम बिल्डर्स का कहना है कि ऐसा सिर्फ जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को बदनाम करने के लिए किया गया. जीटीएम बिल्डर्स का कहना है कि मनोज कुमार गोयल ने कंपनी पर झूठा मुकदमा किया है.
जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि मनोज कुमार गोयल द्वारा कंपनी पर झूठे केस किये जाने के बाद कंपनी ने मनोज कुमार गाेयल पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा रखा है जिसे मनोज गोयल फिरौती बताकर पुलिस में शिकायत कर रहा है. अखबार में छपी खबर का उद्देश्य कंपनी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था. खबर कागजात के आधार पर ही छपी थी.