मुखिया की हत्या करने जा रहे थे, हथियार सहित गिरफ्तार पुलिस की टीम ने तीन सुपारी कीलर को शाहकुंड के चांदन पुल के पास गिरफ्तार किया पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया की हत्या करने जा रहे थे अपराधी एक लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे थे अपराधी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के एक और मुंगेर के दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ा अपराधियों के पास दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुआ कोर्ट परिसर में प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाने वाला गोविंद साह भी इसी गिरोह का है दो पूर्व की घटना का खुलासा और एक घटना को रोकने में पुलिस सफल फोटो – मनोज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया प्रदीप मंडल की हत्या करने जा रहे अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने शाहकुंड थाना क्षेत्र के चांदन पुल के पास से गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोबाइल और बिना नंबर की होंडा साइन बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में एक उत्तर प्रदेश का, जबकि दो मुंगेर जिले के हैं. मुखिया की हत्या के लिए अपराधियों को एक लाख की सुपारी दी गयी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. बबरगंज के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी भी ले रखी थी इन तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बबरगंज थाना क्षेत्र के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी भी उन्होंने ले रखी थी. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए अपराधियों ने उपयुक्त जगह की रेकी भी कर ली थी. इन अपराधियों ने उसी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी ली थी जिस पर 28 अक्तूबर को कोर्ट परिसर में गोली मारने की कोशिश की गयी थी. लेकिन गोली उस प्रॉपर्टी डीलर के साथ चल रहे रतन चौधरी को लग गयी थी. इस गोली कांड में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी तलाश की जा रही है जिन्होंने सुपारी दी थी. उन्होंने कहा कि सुपारी देने वाले भी पुलिस की रडार में हैं और वे जल्दी ही पुलिस की पकड़ में होंगे. अगस्त में लोहछी के अमित मंडल की हत्या की थी इसी गिरोह के अपराधियों ने पिछले साल अगस्त में मुंगेर के लोहछी गांव के अमित मंडल की अलीगंज में हत्या कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त में आया राजा कुमार भी लोहछी का ही निवासी है. इस तरह इन अपराधियों की गिरफ्तारी से दो पूर्व की घटनाओं और एक हत्या की योजना का खुलासा एक साथ हो गया है. मुंगेर में भी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे सिर्फ भागलपुर में ही नहीं यह गिरोह द्वारा मुंगेर में भी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. पुलिस की पूछताछ में ये बात भी सामने आयी. इसको लेकर भागलपुर पुलिस मुंगेर पुलिस से भी संपर्क करेगी. इन अपराधियों ने कई लोगों की हत्या के लिए सुपारी लेने की बात स्वीकार की है जिसका वेरीफिकेशन किया जा रहा है. बॉक्स के लिए गाजियाबाद जेल में गोविंदा साह और नितिन की हुई थी मुलाकातगिरोह का मास्टरमाइंड गोविंदा साह मुंगेर के बरियारपुर का रहने वाला है. गोविंदा साह और नितिन कुमार दिल्ली में हुए मर्डर केस में गाजियाबाद जेल में बंद थे. गाजियाबाद के दसना जेल में ही दोनों की मुलाकात हुई और दोनों दाेस्त बन गये. गोविंदा साह उस जेल में लगभग आठ साल बंद रहा. नितिन पहले ही जेल से बाहर आ चुका था. जेल से बाहर आने के बाद नितिन ने सबसे पहले गोविंदा साह से ही बात की थी. कोर्ट परिसर में प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाने वाला गोविंदा साह फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है. नितिन के बारे में बताया गया कि वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए ही उत्तर प्रदेश से आता था और घटना को अंजाम देने के बाद वापस चला जाता था. पुलिस टीम को रिवार्ड की अनुशंसा कोर्ट परिसर में गोली चलने के बाद यह बात सामने आयी थी कि इस घटना को पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया है. यह भी पता चला कि इसमें लोकल के साथ ही बाहर के भी अपराधी शामिल हैं. इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार ने इस गिरोह का पता लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम में शाहकुंड और अकबरनगर थाना प्रभारी के अलावा शाहकुंड थाना के एएसआइ मणी पासवान को शामिल किया गया. इने तकनीकी सहयोग दिया गया और एसएसपी खुद इसकी मॉनिटिरंग कर रहे थे. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि टीम की सफलता को देखते हुए एसआइ और एएसआइ लिए वे अपने लेवल से रिवार्ड दिये जाने के लिए अनुशंसा करेंगे और इंस्पेक्टर के लिए डीआइजी से रिवार्ड की अनुशंसा का आग्रह किया जायेगा. ये हुए गिरफ्तार – नितिन कुमार – थाना मोदीनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश – राजा कुमार – लोहछी, थाना शामपुर, जिला मुंगेर – संजीव कुमार – मिर्जाचक, थाना बरियारपुर मुंगेर
मुखिया की हत्या करने जा रहे थे, हथियार सहित गिरफ्तार
मुखिया की हत्या करने जा रहे थे, हथियार सहित गिरफ्तार पुलिस की टीम ने तीन सुपारी कीलर को शाहकुंड के चांदन पुल के पास गिरफ्तार किया पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया की हत्या करने जा रहे थे अपराधी एक लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे थे अपराधी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के एक और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement