10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल अस्पताल में जल्द बायोमीट्रिक मशीन से बनेगी हाजिरी

मेडिकल अस्पताल में जल्द बायोमीट्रिक मशीन से बनेगी हाजिरीसंवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब चिकित्सकों, नर्सों, कर्मचारियों समेत एजेंसी के तहत काम कर रहे सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमिट्रिक सिस्टम से बनेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जल्द ही बायोमिट्रिक […]

मेडिकल अस्पताल में जल्द बायोमीट्रिक मशीन से बनेगी हाजिरीसंवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब चिकित्सकों, नर्सों, कर्मचारियों समेत एजेंसी के तहत काम कर रहे सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमिट्रिक सिस्टम से बनेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जल्द ही बायोमिट्रिक मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था पटना की नयी एजेंसी फ्रंटलाइन को दी गयी है. फ्रंटलाइन एजेंसी अपने कर्मचारियों की उपस्थित के लिए भी बायोमिट्रिक मशीन लगायेगी. बता दें कि वर्तमान में अस्पताल में इमरजेंसी व इंडोर विभाग में तीन शिफ्टों में 24 घंटे मरीजों का इलाज किया जाता है. तीनों शिफ्टों में डॉक्टर व नर्स के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा आउटडोर विभाग भी सुबह व शाम के शिफ्ट में खुलता है. अधीक्षक ने कहा कि वैसे कई विभाग में पहले से ही बायोमिट्रिक सिस्टम से ही हाजिरी बनायी जाती थी, लेकिन मशीन खराब हो जाने के कारण फिर से शुरू नहीं हो पाया. अब फिर से सभी विभाग व वार्ड में डॉक्टर व स्टाफ की उपस्थिति के लिए बायोमिट्रिक मशीन हर वार्ड में लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें