एटीएम हुआ खाली, परेशान हो रहे ग्राहकबैंक कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्व एटीएम में भरा गया पैसा शनिवार दोपहर तक हो गया खाली संवाददाता, भागलपुर बैंक बंदी का असर एटीएम पर पड़ने लगा है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्व भरा गया पैसा शनिवार दोपहर तक ही अधिकतर एटीएम में खाली हो गया. इससे ग्राहकों को परेशानी हुई. ग्राहकों की परेशानी आगे भी तब तक बनी रहेगी, जब तक बैंक खुल न जाये और सुचारू रूप से कामकाज नहीं होने लगेगा. बैंक सोमवार को खुलेंगे और इसमें सुचारू रूप से कामकाज होगा. यानी, ग्राहकों की परेशानी रविवार तक बनी रहेगी. मालूम हो कि शहर में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के 100 से ज्यादा एटीएम है. शहर में सर्वाधिक एटीएम एसबीआइ का है. इस कारण एटीएम से पैसा नहीं मिलने पर सबसे ज्यादा परेशानी एसबीआइ के ग्राहकों को हो रही है. बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एसबीबीजे, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य बैंकों के एटीएम के भी ग्राहक परेशान हो रहे हैं. एसबीआइ के ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से पैसा जमा नहीं हो पाया, क्योंकि एसएम कॉलेज रोड में एसबीआइ के एटीएम मॉल का लिंक फेल रहा. सालों पुरानी एटीएम होने लगी खराबसालों पुरानी एसबीआइ की एटीएम अब खराब हाेने लगी हैं. राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पर्सनल बैंकिंग ब्रांच की एटीएम खराब हुए दो सप्ताह हो चुके हैं. इसके बावजूद एटीएम ठीक नहीं कराया गया है. रेलवे लाइन परिसर में लगा एटीएम भी खराब रहने लगा है. इसे बदलने के बजाय मरम्मत के सहारे चलाया जा रहा है. मानिक सरकार चौक का एटीएम गड़बड़ाया, तो वहां से हटा लिया गया.
BREAKING NEWS
एटीएम हुआ खाली, परेशान हो रहे ग्राहक
एटीएम हुआ खाली, परेशान हो रहे ग्राहकबैंक कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्व एटीएम में भरा गया पैसा शनिवार दोपहर तक हो गया खाली संवाददाता, भागलपुर बैंक बंदी का असर एटीएम पर पड़ने लगा है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से पूर्व भरा गया पैसा शनिवार दोपहर तक ही अधिकतर एटीएम में खाली हो गया. इससे ग्राहकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement