Advertisement
पुरानी सराय में इंटर के छात्र ने लगायी फांसी
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय स्थित एक लॉज में इंटर के छात्र आनंद कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आनंद कुमार ने गुरुवार की सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे के बीच आत्महत्या की. उसने दो गमछों को एक दूसरे से बांधकर पंखे के हुक से उसे बांधा और फंदे […]
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय स्थित एक लॉज में इंटर के छात्र आनंद कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आनंद कुमार ने गुरुवार की सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे के बीच आत्महत्या की. उसने दो गमछों को एक दूसरे से बांधकर पंखे के हुक से उसे बांधा और फंदे से लटक गया. आनंद सन्हौला का रहनेवाला था और उसके पिता अशोक साह आॅटो चलाते हैं. आनंद कुमार ताड़र कॉलेज का छात्र था और भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता था.
सलमा खातून के मकान में चल रहे लॉज के एक कमरे में वह रहता था. आनंद के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करा दिया गया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
मां से सुबह मांगे थे पैसे : आनंद के पिता अशोक ने बताया कि दो दिन पहले उसने तीन हजार रुपये मांगे थे.उसे इंटर का फॉर्म भरना था. अशोक ने बताया कि तीन हजार में अठारह सौ रुपये खर्च हुए थे और बारह सौ रुपये बचे थे. वह पैसे आनंद के पास ही छोड़ दिया था. गुरुवार की सुबह आनंद ने अपने दोस्त के मोबाइल से अपनी मां को कॉल किया था और कुछ पैसों की मांग की थी. आनंद की मां ने उस समय क्या कहा यह तो वह नहीं बता रही पर आनंद के दोस्त राजीव ने बताया कि जब वह कोचिंग में था तब आनंद की मां का उसके नंबर पर कॉल आया और उन्होंने कहा कि आनंद को पैसे भेज दिये गये हैं उसे बता देने.
राजीव ने बताया कि आनंद के मोबाइल में पैसे नहीं थे इसलिए उसने अपने दोस्त के मोबाइल से मां से बात की थी. आशंका जाहिर की जा रही है कि पैसे को लेकर आनंद की मां ने उसे कुछ कहा होगा जो उसे बुरा लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement