21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त

भागलपुर : एक ओर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. स्मार्ट सिटी की फाइल दिल्ली भी चली गयी है. लेकिन दूसरी ओर शहर में जल निकासी के लिए नगर निगम की ओर से स्थायी ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिससे कई वार्ड के लोग परेशान हैं. शहर के पॉश […]

भागलपुर : एक ओर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. स्मार्ट सिटी की फाइल दिल्ली भी चली गयी है. लेकिन दूसरी ओर शहर में जल निकासी के लिए नगर निगम की ओर से स्थायी ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिससे कई वार्ड के लोग परेशान हैं.

शहर के पॉश मोहल्ले में गिना जानेवाला लालबाग कॉलोनी के लोग अपने घर का पानी नजदीकी खाली जगह में बहा रहे हैं. इसके कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति सालों भर बनी रहती है. उससे सड़ांध निकलने व मच्छरों से लोग खासा परेशान हैं.

50 साल पुराना मुहल्ला, बारिश के दिन नरक-सी स्थिति : बारिश के दिनों में बारिश का पानी भी लोगों के घरों में चला जाता है. कई बार वार्ड पार्षद ने भी जल निकासी के स्थायी निदान के लिए नगर निगम को कहा. लेकिन इसका स्थायी निदान हुआ. इस मोहल्ले को शहर का पॉश एरिया कहा जाता है. इसी वार्ड में मजिस्ट्रेट कॉलोनी भी है. वार्ड 32 में पड़ने वाला यह मोहल्ला लगभग 50 साल पुराना है. मोहल्ले के लोग स्थायी जल निकासी के लिए कई बार वार्ड पार्षद से भी कहा, लेकिन पार्षद करे भी तो क्या करे. निगम पार्षद की सुनता ही नहीं है.
बगैर नाला नहीं होगी वैकल्पिक व्यवस्था : वार्ड के लोग कहते हैं कि जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था यह है कि वार्ड में सभी घरों को नाला से जोड़ा जाये और उसे बगल के बड़े नाले से जोड़ा जाये. इसके बाद ही स्थायी निदान संभव है.
रेलवे की जमीन पर गिरता है पानी : जल निकासी के स्थायी निदान नहीं होने के कारण मोहल्ले के लोग रेलवे की जमीन पर घरों का पानी गिराते हैं. इन लोगों के पास स्थायी जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है. सबसे खराब स्थिति यह है इसी वार्ड के कृषि विभाग के बाहर की चहारदीवारी के पास नाला का पानी साल भर से जाम है. पानी जाम होने से स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि किसी भी समय महामारी की स्थिति बन सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें