नगर विकास मंत्री के निर्देश पर पैन इंडिया आयी हरकत में
Advertisement
पैन इंडिया एजेंसी ने शुरू किया जल-मीनार का काम
नगर विकास मंत्री के निर्देश पर पैन इंडिया आयी हरकत में भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां की नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी और प्रधान सचिव से मंगलवार को मुलाकात और मंत्री के कड़े रुख के बाद बुधवार को पैन इंडिया एजेंसी ने जलमीनार निर्माण का काम शुरू कर दिया. बरारी हाउसिंग बोर्ड में पुराने जल […]
भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां की नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी और प्रधान सचिव से मंगलवार को मुलाकात और मंत्री के कड़े रुख के बाद बुधवार को पैन इंडिया एजेंसी ने जलमीनार निर्माण का काम शुरू कर दिया. बरारी हाउसिंग बोर्ड में पुराने जल मीनार के बगल में एजेंसी ने जल मीनार के लिए खुदाई का काम शुरू किया है. एजेंसी पर लगातार काम सही तरीके से नहीं करने को लेकर मेयर और पार्षद नाराज चल रहे थे.
आठ जगहों पर भरा गया गड्ढा : एजेंसी ने बुधवार को शहर के आठ जगह लिकेज के लिए किये गये गड्ढे को छर्री और कोलतार से भरा. बचे गड्ढों को भी भरा जायेगा. वहीं चर्चा है कि गुरुवार को प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के भागलपुर दौरे को लेकर एजेंसी यह कार्य कर रही है. पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि जल मीनार निर्माण का काम बरारी हाउसिंग बोर्ड से शुरू कर दिया गया है. अभी मिट्टी खुदाई का काम कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement