भागलपुर: भागलपुर महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति की ओर से पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आयोजन शनिवार से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में होगा.
समिति के पदाधिकारी ने बताया कि दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. उद्घाटन सत्र में भागलपुर का भविष्य एवं विकास विषय पर परिचर्चा होगी, इसमें विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी वक्ता भाग लेंगे. दिन के 12 बजे मंच पूजन होगा. इसके बाद ओम शांति का सद्भावना कार्यक्रम होगा. पूरे महोत्सव का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल के माध्यम से किया जायेगा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि नवलोक इंगलिश एकेडमी, ताल डांस एकेडमी, नटराज नच ले डांस एकेडमी व बेबी तुलिका द्वारा गणोश वंदना, सरस्वती वंदना, विष्णु वंदना किया जायेगा. संध्या में लेखक सलाउद्दीन ताज व अख्तर का निर्देशित नाटक कंजूस आदमी का मंचन कुल्टी (पश्चिम बंगाल) की टीम द्वारा होगा. संध्या में फोक स्टार सत्येंद्र सिंह एंड ग्रुप एवं दीपायन (पटना) की संध्या द्वारा लोकगीत, जट जाटीन, गुड़िया नृत्य, झीझीया कमला पूजा, झूमर, ठुमरी, विहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी. कोरियोग्राफर जुगनू अमिताभ भी उपस्थित रहेंगे. सलाहकार रमण कर्ण ने भागलपुर के लोगों को आयोजन में आमंत्रित करते हुए शांति पूर्वक सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कलाकार कुमार सानू व अभिजित के साथ हास्य कलाकार से संपर्क जारी है. शीघ्र ही उनसे सहमति प्राप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन दिया है.