17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव जीवन पर प्रदूषण का खतरा

भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय पर्यावरण प्रतियोगिता नाथनगर के संत पॉल स्कूल में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन फादर वर्गिस पननघट ने किया. श्री वर्गिस ने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषण के कारण आज मानव का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है. यह ज्वलंत मुद्दा है. इसमें छात्र-छात्राओं को […]

भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय पर्यावरण प्रतियोगिता नाथनगर के संत पॉल स्कूल में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन फादर वर्गिस पननघट ने किया. श्री वर्गिस ने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषण के कारण आज मानव का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है.

यह ज्वलंत मुद्दा है. इसमें छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जियो अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों के अतिरिक्त यह पूरे विश्व की समस्या है. विकास के एजेंडे में यह सर्वोपरि है.

पर्यावरण व जैव विविधताओं के संरक्षण मात्र से ही मानव व मानवता की रक्षा संभव है. कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में मानव के संपोषण में जैव विविधता की भूमिका, भाषण में हरित क्रांति, वरदान या अभिशाप व ऑन स्पॉट पेंटिंग में जंगलों की कटाई के दुष्प्रभाव पर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में संत पॉल स्कूल के प्राचार्य, जीओ उपाध्यक्ष डॉ बैजल क्वाड्रेस, सचिव डॉ विभु कुमार राय, डॉ विनोद कुमार चौधरी, कौशल किशोर सिंह, डॉ डीएन चौधरी, राम लखन सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता के अलावा टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, नवयुग विद्यालय, संत टेरेसा स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसफ स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें