अनाज आपूर्ति में लेटलतीफी पर बागबाड़ी एजीएम को फटकार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अनाज वितरण की समीक्षा एजीएम से आपूर्ति की लेटलतीफी को लेकर कारण बताओ नोटिस शाम चार बजे के बाद पीडीएस दुकान पर नहीं उतरेगा अनाज वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि अनाज आपूर्ति की लेटलतीफी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. लाभुक को संबंधित माह का अनाज उसी माह में वितरण का प्रयास हो रहा है. नाथनगर क्षेत्र में 25 डीलर तक अनाज आपूर्ति पर सहायक गोदाम प्रभारी को फटकार लगायी गयी और उनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. वह मंगलवार को अपने वेश्म में आपूर्ति की समीक्षा कर रही थी. उन्होंने बताया कि डोर स्टेप डिलिवरी( डीएसडी) से शाम चार बजे के बाद पीडीएस दुकान पर अनाज नहीं उतारा जायेगा. विभाग के नियम के तहत सुबह 10 बजे और शाम चार बजे तक अनाज उतारा जाना तय है. इसे लेकर जीपीएस मॉनीटरिंग से डीएसडी वाहन पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर का अनाज उठाव 70 फीसदी तक हुआ है और साथ में वितरण किया जा रहा है. जनवरी माह का अनाज उठाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि डीएसडी संवेदक अपने वाहन को रंग करेंगे, जिससे उनके वाहन की पहचान हो सके. संवेदक को अपने वाहन के साथ माप तौल यंत्र भी रखने का निर्देश दिया गया. उन्हें बगैर वजन के डीलर को अनाज देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. सभी विपणन पदाधिकारी अपने पीडीएस डीलर से अनाज का पैसा समय पर जमा करायेंगे. इससे अनाज वितरण सही समय पर हो सके. इस अवसर पर सभी विपणन पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रभारी, डीएसडी संवेदक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनाज आपूर्ति में लेटलतीफी पर बागबाड़ी एजीएम को फटकार
अनाज आपूर्ति में लेटलतीफी पर बागबाड़ी एजीएम को फटकार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अनाज वितरण की समीक्षा एजीएम से आपूर्ति की लेटलतीफी को लेकर कारण बताओ नोटिस शाम चार बजे के बाद पीडीएस दुकान पर नहीं उतरेगा अनाज वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि अनाज आपूर्ति की लेटलतीफी कतई बरदाश्त नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement