17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 49 लाख गबन का आरोप, स्कूल प्रधानों पर होगा केस

एक करोड़ 49 लाख गबन का आरोप, स्कूल प्रधानों पर होगा केस – सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने तीन दिनों के अंदर राशि लौटाने का दिया अल्टीमेटम – वर्ष 2006 – 14 की योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्षा व नया स्कूल भवन तैयार करने के लिए दी गयी थी राशि- अब तक 28 […]

एक करोड़ 49 लाख गबन का आरोप, स्कूल प्रधानों पर होगा केस – सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने तीन दिनों के अंदर राशि लौटाने का दिया अल्टीमेटम – वर्ष 2006 – 14 की योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्षा व नया स्कूल भवन तैयार करने के लिए दी गयी थी राशि- अब तक 28 स्कूलों में नहीं शुरू किया गया काम, राशि का नहीं मिल रहा हिसाबआरफीन, भागलपुरसर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्षा व नया स्कूल भवन निर्माण करने के लिए करोड़ों रुपये प्रधानों के बीच वितरित किये गये थे. लेकिन जिले के 28 स्कूलों में अब तक यह कार्य शुरू नहीं किया गया. विभाग से उन स्कूलों के प्रधानों के बीच एक करोड़ 49 लाख 4013 रुपये का वितरण किया गया था. लेकिन विभाग को उन प्रधानों को कोई हिसाब उपलब्ध नहीं कराया है. विभाग ने उन प्रधानों पर राशि गबन का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा नाथनगर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के पूर्व संचालक, सबौर कस्तूरबा विद्यालय के संचालक, जगदीशपुर कस्तूरबा विद्यालय के पूर्व संचालक को योजना के तहत राशि दी गयी थी जिसका अब तक कोई हिसाब विभाग को नहीं दिया है. इनके ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. एसएसए डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि तीन दिनों के अंदर 28 विद्यालयों के प्रधान व कस्तूरबा के संचालक राशि नहीं लौटाते हैं तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में सभी प्रखंड के बीइओ को निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चार जनवरी को पटना में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बिहार परियोजना की समीक्षा के बाद राज्य परियोजना निर्देशक ने सभी डीपीओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार 15 जनवरी तक योजना की बकाया राशि प्राप्त कर मुख्यालय को रिपार्ट भेजी जायेगी. अगर तीन दिनों के अंदर योजना की राशि वापस नहीं होती है, तो विद्यालय के शिक्षक, सीआरसी, संचालक व बीइओ के खिलाफ प्राथमिकी विभाग दर्ज करायेगा.इन स्कूलाें में नहीं हुआ काम————————-प्रखंड स्कूल का नामबिहपुर प्राथमिक विद्यालय चकप्यारेपीरपैंती मध्य विद्यालय कुंजबन्नाबिहपुर मध्य विद्यालय सोनवर्षा पूरब टोलानारायणपुर प्राथमिक विद्यालय आशा टोला पश्चिम टोलाशाहकुंड मध्य विद्यालय दीनदयालपुरसुलतानगंज कन्या मध्य विद्यालय सियाडीहसुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय कहार टोला इंगलिशपीरपैंती प्राथमिक विद्यालय बल्लीटीकरपीरपैंती मध्य विद्यालय सवैयापीरपैंती प्राथमिक विद्यालय छोटी मेंहदी पोखरगोराडीह मध्य विद्यालय तरछाखरीक मध्य विद्यालय नया टोला अठनियांसबौर उर्दू मध्य विद्यालय अमडांरनवगछिया मध्य विद्यालय खैरपुर कदवाशाहकुंड प्राइमरी स्कूल मकंदपुर महादलितखरीक प्राइमरी स्कूल ननकारकहलगांव प्राथमिक स्कूल मुसलिम टोला चांदपुरसुलतानगंज प्राथमिक स्कूल तेरितानाथनगर प्राथमिक स्कूल अंसारी टोलाशाहकुंड नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मेहतो अस्थानखरीक प्राथमिक स्कूल शिवगंजखरीक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लोकमानपुरइस्माईलपुर प्राथमिक विद्यालय फलका नया टोलाबिहपुर प्राथमिक विद्यालय पठान टोला भवनगामारंगरा चौक प्राथमिक विद्यालय भवानी असम रोड एनएच -31सबौर प्राथमिक विद्यालय टोला शंकरपुरजगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय राम नगर बैजानीगोराडीह प्राथमिक विद्यालय एससी टोला विशनपुर जिछो——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें