23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीएस रोड में डीलर की गोली मार कर हत्या

सीटीएस रोड में डीलर की गोली मार कर हत्याघटनास्थल से महज कुछ दूरी पर आरक्षी गेट, डीएसपी आवास, प्राचार्य आवास व आइजी कार्यालय घटना में गांजा तस्करों से दुश्मनी की बात आ रही सामने शाम साढ़े पांच बजे डीलर को आंख और कान के पास मारी दो गोलीइलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत फोटो […]

सीटीएस रोड में डीलर की गोली मार कर हत्याघटनास्थल से महज कुछ दूरी पर आरक्षी गेट, डीएसपी आवास, प्राचार्य आवास व आइजी कार्यालय घटना में गांजा तस्करों से दुश्मनी की बात आ रही सामने शाम साढ़े पांच बजे डीलर को आंख और कान के पास मारी दो गोलीइलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत फोटो सुरेंद्र, आशुतोष संवाददाता, भागलपुरनाथनगर स्थित सीटीएस रोड में चर्च फील्ड जानेवाले रास्ते पर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे अपराधियों ने चौकी नियामतपुर निवासी डीलर अनिल प्रसाद साह की गोली मार कर हत्या कर दी. वे नाथनगर से स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे. अनिल साह को गोली मारने की सूचना से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर अनिल साह के भाई सुनील साह और अन्य लोग सीटीएस पहुंचे और घायल अनिल साह को मायागंज अस्पताल ले गये. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर सीटीएस के पुलिस कर्मी, नाथनगर थाना पुलिस और ललमटिया थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे. पुलिस की शुरुआती जांच में गांजा तस्कर से विवाद के कारण हत्या की बात सामने आ रही है. वैसे पुलिस अन्य विंदुओं पर भी जांच कर रही है.घटना में शामिल थे दो अपराधीप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनिल साह को गोली मारने के बाद अपराधी चर्च फील्ड की तरफ जाने वाला रास्ता होकर डीएसपी आवास के बगल से निकल गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो लोग घटनास्थल के पास पहले से ही खड़े थे. तभी स्कूटी रुकी और गोली चली. गोली लगने के बाद अनिल साह एक बार चिल्लाये और सड़क किनारे गिर गये. गोली चलने की आवाज सुन सड़क पर चल रहे राहगीर घटनास्थल की ओर नहीं बढ़े. सुबह केरोसिन को लेकर मिली थी धमकी अनिल प्रसाद साह के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह दो लड़के अलग-अलग समय पर कूपन लेकर केरोसिन लेने आये थे. उनके पास पौने तीन लीटर केरोसिन का कूपन था. अनिल साह ने उन्हें तेल देने से यह कह कर मना कर दिया था कि केरोसिन वितरण करने की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है. उनमें से एक लड़के ने अनिल साह से बकझक की और उसे देख लेने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया. गांजा तस्कर के साथ विवाद का मामला आ रहा सामने पुलिस सूत्रों की मानें तो अनिल साह की हत्या में एक गांजा तस्कर के साथ विवाद चलने का मामला भी सामने आ रहा है. कुछ दिन पहले तक अनिल साह और गांजा तस्कर के बीच काफी नजदीकी थी. हालांकि पुलिस कई अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है. इस गोली कांड में आस पास के कई पुराने अपराधी पुलिस के रडार पर है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.जांच में जो बातें सामने आयेंगी उसी के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है. – विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर एक मोबाइल नंबर जो घर वालों के पास भी नहीं है अनिल प्रसाद साह की बेटी हिना ने डीएसपी शहरयार अख्तर को बताया कि उसके पापा के पास एक सिम था जो कुछ ही दिनों पहले ही चालू किया गया था. उसने बताया कि वह नंबर घर वालों के पास भी नहीं था. अपराधियों ने अनिल साह के मोबाइल को भी तोड़ दिया. अनिल साह की बेटी ने बताया कि अपराधियो ने मोबाइल भले ही तोड़ दिया हो, पर सिम उसके पास सुरक्षित है. हिना ने बताया कि उसके पिता 2500 रुपये लेकर घर से निकले थे, जो उनकी जेब में नहीं मिले. आशंका है कि अपराधियों ने उनकी जेब से पैसे भी निकाल लिये. ऐसे में कॉल डिटेल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. कहीं अनिल साह को बुला कर तो नहीं मारी गोली ‍?अनिल प्रसाद साह की जिस तरह हत्या की गयी उससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उनको वहां किसी ने बुलाया था. परिजनों का कहना है कि अनिल प्रसाद साह भागलपुर एमओ के यहां कूपन जमा करने आये थे. वे अक्सर सराय होकर एमटीएन रोड स्थित अपने घर आते थे. मंगलवार की शाम वे नाथनगर होकर आ रहे थे. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उनको किसी ने वहां बुलाया था. अनिल साह को नजदीक से चेहरे पर गोली मारना और अपराधियों का वहां से पैदल भागना भी इस बात को बल देता है कि अपराधियों को अनिल साह के उस होकर गुजरने की पहले से जानकारी थी. सीटीएस रोड में पहली बार हुई घटनाहाई सेक्यूरिटी जाेन माने जाने वाले सीटीएस रोड में पहली बार किसी भी व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की गयी है. वह भी तब जब इस रोड में शाम को काफी आवाजाही रहती है. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि घटना स्थल से महज पचास गज की दूरी पर सीटीएस आरक्षी गेट है. जहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. घटना स्थल से ही चंद कदमों की दूरी पर सीटीएस डीएसपी का आवास स्थित है. उसके आगे सीटीएस प्राचार्य और वहां से चंद कदम दूरी पर आइजी कार्यालय है. इन सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. सदमे में है परिवार अनिल साह का छोटा भाई सुनील साह परिवार सहित नरगा लालूचक मोड़ के पास रहते हैं. इन लोगों का पुश्तैनी मकान बैरिया दियारा में है. अनिल साह कुछ वर्ष पहले से महाशय ड‍्योढ़ी के निकट अपना नया मकान बना कर सपरिवार रहे थे. यहां वे डीलर के अलावा आटाचक्की व अनाज बिक्री का काम करते थे. सुनील साह भी मक्का व अन्य अनाज के व्यवसायी हैं. नरगा में उनकी एक किराना दुकान भी है. अनिल साह की दो बेटियां हैं जिनमें एक की शादी हो चुकी है. अनिल साह की हत्या से उनका पूरा परिवार सदमे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें