17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं फिर शुरु नहीं हो जाये पलायन

कहीं फिर शुरु नहीं हो जाये पलायन-सामूहिक आंदोलन चलायेंगे व्यावसायिक संगठनफोटो नंबर : बैकअप सेसंवाददाता,भागलपुरशहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर व्यवसायी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ठोस निर्णय लेने की बात कही है. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सामूहिक व उग्र आंदोलन चलाने की बात कही है. इतना […]

कहीं फिर शुरु नहीं हो जाये पलायन-सामूहिक आंदोलन चलायेंगे व्यावसायिक संगठनफोटो नंबर : बैकअप सेसंवाददाता,भागलपुरशहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर व्यवसायी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ठोस निर्णय लेने की बात कही है. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सामूहिक व उग्र आंदोलन चलाने की बात कही है. इतना ही नहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आशंका जतायी है कि कहीं फिर व्यवसायियों का पलायन शुरू नहीं हो जाये. मालूम हो कि रविवार को मुंदीचक में स्वर्णकार के घर में तोड़-फोड़ की घटना हुई. इसके विरोध में स्वर्णकारों ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. दूसरी घटना एक सैलून संचालक से रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आयी. वहीं मंगलवार को नाथनगर में डीलर सह आटा चक्की संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ———-अभी बाहर हैं. 11 जनवरी को भागलपुर पहुंचने के बाद ही व्यवसायियों की सभा की जायेगी. बैठक में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस निर्णय लिया जायेगा. ऐसी घटनाओं से आशंका है कि पूर्व में व्यवसायियों के पलायन का जो सिलसिला जारी था, कहीं वह फिर से न शुरू हो जाये. यदि हो गया तो भागलपुर के व्यवसाय जगत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.शैलेंद्र सर्राफ, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज———-व्यवसायियों के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला है की शीघ्र ही व्यवसायियों व डॉक्टरों को सुरक्षा दी जायेगी. साथ ही अापराधिक घटनाओं पर लगाम लगायी जायेगी. विजय साह, कार्यकारी सचिव, जिला स्वर्णकार संघ——–पिछले वर्ष बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया था तो थमा था. फिर शुरू हो गयी है. व्यवसायियों के बीच जाकर उन्हें एकजुट किया जायेगा. इसके बाद उग्र आंदोलन होगा.गिरधारी केजरीवाल, अध्यक्ष, टेक्सटाइल चेंबर ऑफ काॅमर्स———स्वर्णकार संघ से टेक्सटाइल चेंबर संपर्क कर रहा है. साथ ही अन्य संगठनों के साथ मिलकर बैठक करेंगे. व्यापारियों पर हो रहे हमले से जो भय का वातावरण बना है. उसके लिए एक सामूहिक आंदोलन चलाया जायेगा.सुनील जैन, उपाध्यक्ष, टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स————नीतीश सरकार के सुशासन पर अब भी भरोसा है, लेकिन उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को सुधारना होगा. तभी अपराधियों पर लगाम लग सकेगी. अपराधियों के लिए कोई पैरवी नहीं हो. चाहे वह राजनीतिक दल से ही जुड़े क्यों नहीं हो.श्रवण बाजोरिया, अध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन———-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें