दीक्षांत समारोह के लिए तैयार किये जा रहे पत्रटीएमबीयू :- 2016 में होंगे कई बदलाव, नामांकित से लेकर पास आउट छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा लाभ- कुलपति ने कहा, नये साल में प्राथमिकता में ये हैं शामिलआरफीन, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. उन्हें दीक्षांत समारोह के तहत पदक व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए पत्र तैयार कर रहा है. जनवरी के अंतिम सप्ताह तक राजभवन को पत्र भेज दिये जायेंगे. मुख्यालय से अनुमति मिलने पर विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह की रूपरेखा तैयार करेगी. वर्ष 2007 में विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. इसके बाद यह समारोह नहीं हुआ है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि नये साल की प्राथमिकता सूची में दीक्षांत समारोह का आयोजन अनिवार्य होना है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. कुलाधिपति के नाम पत्र तैयार कर राजभवन को जल्द ही भेज दिया जायेगा.————आने ही वाला है एंबुलेंसतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस मिलने जा रहा है. इससे पीजी छात्रावास व कॉलेजों के छात्रावास में रह रहे तकरीबन एक हजार छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने से आपातकालीन स्थिति में छात्रों को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. गंभीर हालत हाेते हुए भी छात्रों को मजबूरी में ऑटो व रिक्शा से अस्पताल जाना पड़ता है. इधर, कुलपति ने बताया कि जल्द ही विवि प्रशासन को एंबुलेंस प्राप्त हो जायेगा. इस संबंध में एक जनप्रतिनिधि से बात हो चुकी है. जल्द ही एंबुलेंस उपलब्ध हो जायेगा.———–नैक मूल्यांकन बाद ड्रेस कोड में होगा बदलाव!नैक से टीएमबीयू का मूल्यांकन होने के बाद छात्रों के ड्रेस कोड में भी बदलाव किया जायेगा. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि पहली प्राथमिकता विवि का नैक से मूल्यांकन करना है. इसके बाद छात्रों के ड्रेस कोड में बदलाव किये जाने पर तैयारी की जायेगी. ड्रेस कोड का कलर क्या होगा, इस पर अभी विचार नहीं किया गया है.——————कॉलेज कर्मचारियों को प्रोन्नति दी जायेगीकॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति को लेकर हुई परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक करनेवाली है. कुलपति ने बताया कि प्रोन्नति मामले को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. दिसंबर के पहले सप्ताह में कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की परीक्षा ली गयी थी.
BREAKING NEWS
दीक्षांत समारोह के लिए तैयार किये जा रहे पत्र
दीक्षांत समारोह के लिए तैयार किये जा रहे पत्रटीएमबीयू :- 2016 में होंगे कई बदलाव, नामांकित से लेकर पास आउट छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा लाभ- कुलपति ने कहा, नये साल में प्राथमिकता में ये हैं शामिलआरफीन, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. उन्हें दीक्षांत समारोह के तहत पदक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement