नवगछिया : आइजोल (मिजोरम) में आतंकी हमले में नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सहौड़ा गांव के अखिलेश कुमार यादव शहीद हो गये. शनिवार की देर रात अखिलेश के शहीद होने की सूचना उसके पैतृक गांव पहुंची, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शहीद अखिलेश का पार्थिव शरीर रविवार को देर रात सोहौड़ा पहुंचने की उम्मीद है. रविवार को नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने सहौड़ा गांव पहुंच कर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.
पिछले वर्ष हुई थी अखिलेश की शादी
आतंकी हमले में शहीद हुए अखिलेश की शादी पिछले वर्ष ही खगड़िया के बनदेहरा गांव में नरेश यादव की पुत्री सपना कुमारी से हुई थी. कुछ दिन पहले ही अखिलेश ड्यूटी पर गया था. गांव वालों ने बताया कि अखिलेश करीब चार-पांच साल पहले सेना में भरती हुआ था.
वह सेना में चालक था. ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश में देश सेवा का जुनून बचपन से ही था. अपनी लगन से वह सेना में भर्ती हुआ. अखिलेश के शहीद होने पर परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन साथ ही उन्हें अपने लाल पर गर्व भी है. जानकारी के अनुसार अखिलेश सेना में एंबुलेंस चालक था. उसके एंबुलेंस पर आतंकी हमला हुआ और एंबुलेंस र्दुघटना का शिकार हो गया, जिसमें वह शहीद हो गया. अखिलेश के भाई सुनील कुमार भी फौज में हैं. अखिलेश के मामा नारायणपुर नवटोलिया निवासी राजेश कुमार यादव, भाई प्रवीण कुमार यादव, भाई चाचा सुनील कुमार यादव, चाचा छवि लाल यादव, भाई मिथिलेश कुमार, श्रीमंत कुमार, विवेक कुमार आदि शोक संतप्त हैं. अखिलेश का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. लोगों के अंतिम दर्शन और अंतिम सलामी के लिए अखिलेश के शव को यात्री शेड सहौड़ा गांव के पास रखा जायेगा. देर शाम विमान से अखिलेश का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. वहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.