भागलपुर : मार्च तक परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करें. उक्त बातें गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नोडल पदाधिकारी डॉ डीपी वर्मा ने सिविल सजर्न को निर्देश दिया. सीएस डॉ यूएस चौधरी ने बताया कि गोपालपुर, सन्हौला, कहलगांव सहित अन्य प्रखंडों के अस्पतालों में परिवार नियोजन का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है.
इसे बढ़ाने का निर्देश प्रभारी को भी दिया गया है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं को एक फॉरमेट दिया गया है जिसमें कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र से यह पता करें कि कितनी महिलाओं व पुरुषों ने परिवार नियोजन कराया है. कुछ लोग प्राइवेट नर्सिग होम में भी कराते हैं और अधिकतर लोग सरकारी अस्पतालों में कराते हैं.
प्राइवेट का कोई आंकड़ा नहीं रहता है इसके लिए आशा को जिम्मेदारी दी गयी है. अक्तूबर तक 3100 महिलाओं का परिवार नियोजन किया जा चुका है. मार्च तक 31 हजार महिला व पुरुषों का परिवार नियोजन करने का लक्ष्य रखा गया है.